🅰पंजाब सराकर ने पंजाब स्कूल एजुकेशन सिस्टम के कक्षा 5 से 10 तक के स्टूडेंट्स को बिना परीक्षा अगली क्लास में प्रमोट करने का फैसला किया है। कक्षा 10 के स्टूडेंट्स को प्री-बोर्ड के आधार पर प्रमोट किया जाएगा।
🅰लखनऊ
यूपी बोर्ड परीक्षा कॉपियों के मूल्यांकन से जुड़ी बड़ी खबर
आरेंज जोन के 36 जिलों में 12 मई से होगा बोर्ड की कॉपियों का मूल्यांकन
हॉटस्पॉट के क्षेत्रों के मूल्यांकन केंद्रों पर मूल्यांकन कार्य रहेगा स्थगित
हॉटस्पॉट में रहने वाले परीक्षकों को मूल्यांकन में नहीं बुलाया जाएगा
झारखंड में पहली बार एक साथ 21 कोरोना संक्रमित मरीज मिले। 20 गढ़वा से और एक मरीज कोडरमा से निकला। राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 153 50 लोग अब तक हो चुके हैं ठीक। स्वास्थ्य सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी ने खबर की पुष्टि।
🅰️Delhi- मौलाना साद के करीबियों से पूछताछ,क्राइम ब्रांच ने 2 करीबियों से पूछताछ की,मरकज से जुड़े लोगों की जानकारी मांगी,मरकज में जमातियों के रेल टिकट बुक होते थे,टिकट बुक करवाने वाली आईडी भी मांगी।
🌐🆕महाराष्ट्र रेल हादसे में मुआवजे का एलान
मध्यप्रदेश के सीएम ने की मुआवजे की घोषणा
मृतक के परिजनों को 5-5 लाख देने की घोषणा
रेल मंत्री से घायलों की मदद करने की बात कही
मध्यप्रदेश के रहनेवाले थे सभी मजदूर
🌐🆕लॉकडाउन के बाद दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों को ओडिशा सरकार वापस आ रही है। इसी बीच हाई कोर्ट ने नवीन पटनायक सरकार को अहम निर्देश दिए हैं। हाई कोर्ट ने कहा है कि सिर्फ उन्हें मजदूरों को राज्य में लाया जाए जो कोरोना वायरस निगेटिव हों
🌐🆕गृह मंत्री AmitShah ने भी औरंगाबाद ट्रेन हादसे पर दुख जताया और मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की।
🌐🆕UP सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपील की, प्रवासी मजदूरों से सीएम योगी की अपील- साइकिल या पैदल यात्रा ना करें, पैदल चलना स्वास्थ्य,सुरक्षा के लिए खतरा।
🌐🆕यूपी : आबकारी आयुक्त यूपी ने पत्र जारी किया, आबकारी आयुक्त ने अफसरों को दिए निर्देश
एमआरपी रेट पर ही बेचे शराब
ऐसा न करने वाले पहली बार पकड़े जाएंगे 75 हजार रुपये
दूसरी बार पकड़े जाएंगे तो डेढ़ (1.40 लाख) लाख तीसरी बार में दुकान का लाइसेंस रद्द।
🌐🆕बांग्लादेश से 167 छात्र कश्मीर के लिए रवाना, अभी तक 33 हजार नागरिकों की हुई राज्य वापसी.
🌐🆕Lucknow- सीएम योगी देंगे अधिकारियों को निर्देश , वृक्षारोपण अभियान की तैयारियों पर देंगे निर्देश,शाम 6 बजे अधिकारियों को देंगे निर्देश।
🅰️लॉकडाउन में प्राइवेट कालेज के छात्रों को फ़ीस देने में छूट दिलाने की मांग पर सुनवाई से SC ने मना किया। कहा- अगर फ़ीस नहीं मिलेगी तो कालेज कैसे चलेगें? अपने स्टाफ़ को वेतन कैसे देंगे?
फीस में संतुलन मांग रहे याचिकाकर्ता से SC ने से संबंधित यूनिवर्सिटी के सामने बात रखने को कहा
🅰️'आरोग्य सेतु' ऐप को हैकर्स ने क्रैक कर दिया है ये लोग जानते हैं। मेरा मुख्य मुद्दा है कि उसका इंटरनल प्रोग्राम सबको खोल कर दिखा दीजिए। मेरा कहना है कि आप पारदर्शिता लाइए फिर आप ऐप चलाना चाहते हैं तो चला सकते हैं: राहुल गांधी
🅰️जो ज़ोन बने हैं रेड, ग्रीन, ऑरेंज ये राष्ट्रीय स्तर पर बने हैं। ये ज़ोन राज्य स्तर पर बनने चाहिए। हमारे राज्य के CM हमें कह रहे हैं कि जो राष्ट्रीय स्तर पर रेड ज़ोन हैं वो असल में ग्रीन ज़ोन है। जो ज़ोन बन रहे हैं वो DM और CM के आधार पर बनने चाहिए जानकारी उनके पास है: राहुल गांधी
🅰️लॉकडाउन के पहले कोरोना घातक बीमारी नहीं थी, लॉकडाउन के बाद ये लोगों के दिमाग में घातक बीमारी हो गई है। ये 1% लोगों के लिए घातक है। अगर हम लॉकडाउन को हटाना चाहते हैं तो हमें डर के माहौल को मिटाना ही पड़ेगा। नहीं तो आप सब कुछ खोल दो कोई बाहर नहीं आने वाला: राहुल गांधी
🌐🆕Noida- लॉकडाउन में फर्जी कॉल सेंटर पर छापा,7 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,25 कम्प्यूटर, कई बैंकों के खाते बरामद ,सॉफ्टवेयर के नाम पर करते थे कलिंग,विदेशों से धन उगाही का खुलासा ,कुवैत देश का खाता भी मौके से बरामद,पुलिस ने सेक्टर 105 में पकड़ा कॉल सेंटर।
🅰️मुजफ्फरनगर- पुलिस और गौकशो के बीच मुठभेड़, 1 गोकश अरेस्ट, 5 जंगल में फरार, 1 तमंचा, 3 कारतूस, 1 पशु किया बरामद, चरथावल के जफरपुर गांव पुलिया का मामला।
🌐🆕मायावती जी ने मज़बूती से अपना पक्ष रखते हुए नई दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आड़े हाथों लिया कि वो सिर्फ मीडिया में बयान जारी करते हैं, मज़दूरों को नई दिल्ली में रोकने के लिए कुछ नहीं किया, केंद्र सरकार की सराहना तो कि प्रयासों को नाकाफ़ी बताया ।
🌐🆕उप्र की भाजपा सरकार ने एक अध्यादेश के द्वारा मज़दूरों को शोषण से बचानेवाले ‘श्रम-क़ानून’ के अधिकांश प्रावधानों को 3 साल के लिए स्थगित कर दिया है. ये बेहद आपत्तिजनक व अमानवीय है।
श्रमिकों को संरक्षण न दे पाने वाली ग़रीब विरोधी भाजपा सरकार को तुरंत त्यागपत्र दे देना चाहिए : अखिलेश यादव
दिल्ली/SC ने कहा-सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए राज्य शराब की सीधी बिक्री की बजाए होम डिलीवरी जैसे उपाय पर विचार करें।
याचिका में शराब की दुकानों पर उमड़ी भीड़ का हवाला दिया गया था। इससे स्वास्थ्य को खतरे की बात कही गई थी। SC ने आदेश पारित करने से मना किया। राज्य विचार करें
🌐🆕"मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने Bengal को आग के गोले पर बैठा दिया है" : सांसद बाबुल सुप्रियो
ब्रेकिंग् विशाखापट्टनम
गैस लीकेज को न्यूट्रलाइज करने की तैयारी, वापी से भेजा जा रहा केमिकल
वापी: विशाखापट्टनम में हुए गैस लीकेज को न्यूट्रलाइज करने की तैयारी शुरू कर दी गई है गुजरात के वापी की के.के.पून्जा एंड संस नाम की कंपनी से केमिकल भेजा जा रहा है तत्काल 500 किलो केमिकल भेजा गया जिसके लिए राज्य के मुख्यमंत्री विजय रुपानी ने मंजूरी दे दी है।
पीटीबीएल केमिकल वापी से दमन एयरपोर्ट भेजा गया है. दमन से इसे एयर लिफ्ट कर विशाखापट्टनम ले जाया जाएगा.
बता दें कि आज तड़के करीब 2:30 बजे एक फार्मा कंपनी के प्लांट में जहरीली गैस लीक होने से एक बच्चे समेत 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. NDRF ने इसकी पुष्टि की है. हादसे के बाद 1000 से अधिक लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया है।
इस गैस लीक से 3-4 किमी. का इलाका प्रभावित हुआ है एहतियातन 6 गांवों को खाली करा लिया गया है प्लांट से जो गैस लीक हुई है, उसका नाम स्टाइरिन बताया जा रहा है. अब खबर आ रही है कि प्लांट से गैस का रिसाव एक बार फिर शुरू हो गया है. जानकारी के मुताबिक हालात पर काबू पाने में कुछ घंटों का समय लग सकता है।
बता दें कि विशाखापट्टनम के आर.आर. वेंकटपुरम गांव में रात करीब ढाई बजे एल.जी पॉलिमर उद्योग में रासायनिक गैस लीक हो गई. इस कारण वहां मौजूद लोगों को आंखों में जलन और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद अस्पताल ले जाया गया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं उन्होंने हालात का जायजा लेने के लिए आपदा प्रबंधन की बैठक बुलाई है।
सुरत से स्पेशल ट्रेन पर चढ़ देवघर पहुंचे 1208 मजदूर
श्रमिकों का उपायुक्त व वरीय अधिकारियों ने रेलवे स्टेशन पर किया स्वागत
होम क्वारंटाइन के नियमों का अक्षरशः पालन करते हुए साफ-सफाई पर दे विशेष ध्यानः उपायुक्त
फूड पैकेट और पेयजल देकर श्रमिकों का किया गया स्वागत
थर्मल सकैनिंग के साथ सभी श्रमिकों का किया गया स्वास्थ्य जांच
देवघर। केंद्र और राज्य सरकार के पहल के पश्चात लॉक डाउन के वजह से बाहर फंसे श्रमिकों, छात्रों और अन्य लोगों की घर वापसी का सिलसिला लगातार जसीडीह स्टेशन पर जारी है। इसी कड़ी में आज सुरत में फंसे झारखण्ड के विभिन्न जिलों के 1208 मजदूरों को स्पेशल ट्रैन के माध्यम से जसीडीह स्टेशन लाया गया।
इस दौरान सबसे पहले स्टेशन पर पहुँचते ही स्पेशल ट्रेन को पूरी तरह से सेनेटाइजड किया गया, जिसके पश्चात समाजिक दूरी का अनुपालन कराते हुए एक-एक कर सभी लोगों का स्वागत उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी नैंन्सी सहाय एवं वरीय अधिकारियों के द्वारा किया गया एवं उनके सकुशल घर वापसी हेतु ढेरों शुभकामनाएं दी गयी। इसके अलावे सुरत से यहां आने वाले सभी मजदूरों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए स्टेशन परिसर में स्वास्थ्य परीक्षण हेतु बने काउंटर में उनका थर्मल स्कैनिंग व स्वास्थ्य जांच संबंधी अन्य सभी प्रक्रिया पूरी की गई।
श्रमिकों के स्वागत के क्रम में उपायुक्त नैंसी सहाय द्वारा सुरत से आने वाले सभी मजदूरों के बीच नास्ता, पानी का वितरण करते हुए सभी को 14 दिनों तक होम क्वारंटाइन के नियमों का अक्षरशः पालन करने का निर्देश दिया गया। साथ हीं सभी को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन एवं चिकित्सकों द्वारा दिए गए चिकित्सकीय परामर्श का अक्षरशः पालन करते हुए साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की बात कही।
इसके अलावे उपायुक्त नैंसी सहाय द्वारा जानकारी दी गई कि सुरत से यहां आने वाले सभी मजदूरों एवं यहां के लोगों के स्वास्थ्य सुरक्षा के दृष्टिकोण से जिला प्रशासन द्वारा सभी एहतियाती उपाय अपनाये गए हैं। सुरक्षा के दृष्टिकोण से सुरत से आने वाले सभी मजदूरों को उनके गंतव्य स्थान तक भेजने हेतु प्रयोग किये जाने वाले बसों को पूर्णतः सेनेटाइजड कर सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा गया है। इकसे अलावे ट्रेन के भीतर से लेकर प्लेटफाॅर्म तक हर जगह समाजिक दूरी का पालन किया जा रहा है।
थर्मल स्कैंनिंग के साथ चिकित्सकों की विशेष टीम की तैनाती की गयी थी स्टेशन परिसर में
श्रमिकों के आगमन को लेकर उपायुक्त नैन्सी सहाय के निर्देशानुसार चिकित्सकों की विशेष टीम की प्रतिनियुक्ति भी की गयी थी, ताकि थर्मल स्कैनिंग और स्वास्थ्य जांच के साथ किसी भी अपात स्थिति में आने वाले लोगों के अन्य स्वास्थ्य संबंधी जांच भी किये जा सके।
सुरक्षा के दृष्टिकोण से रेलवे स्टेशन पर एहतियातन उठाये गए हैं सभी कदम
श्रमिकों के आगमन को लेकर जसीडीह रेलवे स्टेशन परिसर को पूर्ण रूप से सैनेटाइजड किया गया है एवं सोशल डिस्टेंसिंग के पालन हेतु वैरिकेडिंग कर जगह-जगह पर गोल घेरा का निर्माण कराया गया है। इसके अलावे सुरक्षित व्यवस्था व विधि-व्यवस्था संधारण हेतु जसीडीह स्टेशन परिसर में पर्याप्त संख्या में चिकित्सकों की टीम के साथ रेलवे के अधिकारी, जिला स्तर के दण्डाधिकारी एवं सुरक्षाकर्मियों की तैनाती भी की गई थी।
व्यवस्थित रूप से श्रमिकों को सेनेटाइजेड बस से भेजा गया अपने-अपने गृह जिला की ओर
श्रमिकों के आने के पश्चात सर्वप्रथम स्वास्थ्य जांच के उपरांत सभी के लिए भोजन की व्यवस्था रेलवे स्टेशन पर ही कि गई थी। जिसके उपरांत स्टेशन परिसर से अपने-अपने जिलों के लिए निर्धारित सेनेटाइजेड बसों में बिठाकर मजदूरों को घर के लिए रवाना किया गया। वहीं इस दौरान सभी प्रवासी श्रमिकों को भोजन का पैकेट, पानी का बोतल उपलब्ध कराया गया।
मौके पर उपरोक्त के अलावे रेलवे के अधिकारी, उप विकास आयुक्त शैलेन्द्र कुमार लाल, अपर समाहर्ता चंद्र भूषण प्रसाद सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी, देवघर विशाल सागर, अनुमंडल पदाधिकारी, मधुपुर योगेन्द्र प्रसाद, प्रशिक्षु आई.ए.एस रवि आनंद, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विकास चंद्र श्रीवास्तव, जिला परिवहन पदाधिकारी, फिलबियूस बारला, जिला आपूर्ति पदाधिकारी विशाल दीप खलखो, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी अजय बड़ाईक, प्रखंड विकास पदाधिकारी, देवघर, अंचलाधिकारी, देवघर सहित संबंधित अधिकारी व कर्मी आदि उपस्थित थे।
COMMENTS