भारत कोरोना अपडेट-
नये मामलों में भयावह वृद्धि-
24 घण्टे में 6088 मामले बढ़े..
नई मौतें-148
कुल मामले-118447
कुल ठीक-48534
कुल मौतें-3583
🅰 प्रयागराज- ट्रेनों के रिजर्वेशन टिकट की बुकिंग शुरू,सुबह 10.15 बजे खुला पीआरएस सेंटर,कई लोग पहुंचे टिकटों की बुकिंग कराने,रेलवे एक जून से चला रहा 200 शेड्यूल ट्रेनें।
🅰वाराणसी- कैंट रेलवे स्टेशन पर रिजर्वेशन शुरू हुआ,आरक्षण टिकट काउंटर की खुली खिड़की,करीब 2 महीने के बाद हो रहा रिजर्वेशन, कोरोना के वजह से देश में बंद थीं ट्रेन।
🅰पटना हाइकोर्ट के वकीलों का धरना प्रदर्शन
ई फाइलिंग, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में भेदभाव का आरोप
हाइकोर्ट कैम्पस में 11 बजे से करेंगे धरना प्रदर्शन
🅰एयर इंडिया आज 12.30 बजे से घरेलू उड़ान की बुकिंग शुरू करेगा
🅰नागर विमानन महानिदेशालय ने हवाई यात्रा के टिकटों के न्यूनतम और अधिकतम किराये की 7 श्रेणियां निर्धारित की हैं। पहली श्रेणी में वे उड़ाने होंगी जिनकी उड़ान का समय 40 मिनट से कम है
🅰Breaking
नहीं बाज आ रहा है पाकिस्तान, लगातार 5वें दिन LoC पर की गोलीबारी
आगामी दो तीन दिनो तक गर्म लू चलने के आसार है जिसमे किसान भाईयों को सलाह दी जाती है कि खड़ी फसल मे खासकर सब्जी वाली फसलों में नमी बनाये रखे और पशुओं को छायादार स्थान पर बांधे तथा साफ जल पशुओं को पिलाए।
नोट- कोविड-19 जैसी महामारी मे सरकार के द्वारा बनाये गये नियमो का पालन करे तथा समाजिक दूरी बनाये रखें।
धन्यवाद ....
(सचिन कुमार शुक्ला, कृषि मौसम विशेषज्ञ )
कृषि विज्ञान केन्द्र थरियांव, फतेहपुर
➡️जम्मू-कश्मीर: आतंकी बने तीन युवकों को सेना ने पकड़ा, काउंसलिंग कर परिवार को सौंपने की तैयारी।
जाकिर अहमद भट और आबिद हुसैन वानी हाल ही में कुपवाड़ा में आतंकवादी रैंकों में शामिल हुए थे. वे उत्तरी कश्मीर के कुछ वन क्षेत्र में एक और मिलिटेंट के साथ भी देखे गए थे।
🅰रक्षा मंत्रालय ने मेक इन इंडिया अभियान में तेजी लाने के लिए रक्षा से संबंधित 26 वस्तुएं केवल स्थानीय आपूर्तिकर्ताओं से खरीदने की मंजूरी दे दी है।
🅰69 हजार शिक्षक भर्ती मामला में आज सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई
🅰Lucknow- स्वयं सहायता समूहों को सीएम जारी करेंगे राशि,31938 स्वयं सहायता समूह को जारी होगी राशि,सीएम योगी 218 करोड़ 50 लाख जारी करेंगे,रिवॉल्विंग,सामुदायिक निवेश निधि का करेंगे भुगतान
मुख्यमंत्री आवास से 10 बजे सीएम भेजेंगे पैसा,ग्राम विकास मंत्री मोती सिंह भी रहेंगे मौजूद।
ब्रेकिंग
अयोध्या।
राम नगरी अयोध्या में आज फुल लॉक डाउन। बृहस्पतिवार साप्ताहिक बंदी होने के कारण आज है सारी दुकानें बंद।ग्रामीण क्षेत्र की भी सारी दुकानें बंद।दवा की भी दुकानें आज रहेंगी बंद।
ब्रेकिंग
अयोध्या।
बीकापुर के ब्लाक प्रमुख संतोष सिंह पर हमला।हुई हवाई फायरिंग।ब्लाक प्रमुख के निजी सुरक्षाकर्मी ने भी की हवाई फायरिंग।फरार हुए हमलावर।एक महिला की पैरवी कर वापस लौट रहे थे ब्लॉक प्रमुख संतोष सिंह।दो पक्षों की मारपीट में एक महिला की मदद के लिए थाने गए थे ब्लॉक प्रमुख। लौटते समय दूसरे पक्ष द्वारा हमले का आरोप। कोतवाली बीकापुर के बबरिहा हरिदासपुर गांव का मामला।पुलिस जांच में जुटी।
बिग ब्रेकिंग
अयोध्या।
जनपद में बढ़ कोरोना पाजिटिव मरीजों का ग्राफ।आज 16 और कोरोना पाजिटिव पाए गए मरीज। जनपद में कोरोना पाजिटिव संख्या बढ़कर हुई 42। बीकापुर रुदौली मिल्कीपुर तहसील में पाए गए सभी गांव को सील करने की प्रक्रिया शुरु।सभी कोरोना पाजिटिव लोगों को किया जा रहा आइसोलेट। सीएमओ डॉ घनश्याम सिंह ने की पुष्टि।
🅰️दिल्ली में अब सस्ती होगी शराब
शराब की बिक्री पर लगा कोरोना सेस खत्म करेगी दिल्ली सरकार
दिल्ली सरकार ने 4 मई को शराब पर 70% CoronaCess लगाया था
🅰️पूरे देश में 50% से ज्यादा ट्रेनें उत्तर प्रदेश में आई हैं।कल एक दिन में 102 ट्रेनें आईं।आज उस रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 1154ट्रेनों में 1527000 संख्या को पूरा करते हुए 881ट्रेनें आ गई हैं और 313ट्रेनें ऐसी हैं जो चल चुकी हैं या कल तक चल पड़ेगीं:अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी
🅰️द्वितीय चरण में हरियाणा से 3982 बसों में 135000 लोग, राजस्थान से 355 बसों में 13224 और मध्य प्रदेश में 1350 बसों में 49000 लोग वापिस आ चुके हैं। अब तक बसों और ट्रेनों के माध्यम से कुल मिलाकर 1368000 लोग प्रदेश वापिस आ चुके हैं: अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी
ब्रेकिंग
लखनऊ महिला डॉक्टर ने किया न मुमकिन को मुमकिन
कोरोना पॉजिटिव गर्भवती महिला ने दिया कोरोना पॉजिटिव बच्चे को जन्म।
महिला डॉक्टर सुरभी रानी ने कठिन परिस्थितियों में कोरोना पॉजिटिव महिला का इलाज किया और महिला की डिलेवरी की।
बता दें कि गर्भवती कोरोना पॉजिटिव महिला गंभीर रूप से कोरोना संक्रमण से ग्रसित थी और जिससे उसके और उसके बच्चे के बचने की उम्मीद कम थी।लेकिन महिला डॉक्टर सुरभी रानी और उनकी टीम ने यह कारनामा कर दिखाया और दोनों स्वस्थ है।माँ और बेटे का कोरोना का इलाज चल रहा है।
महिला डॉक्टर और उनकी टीम को टीम को भी डिलेवरी के बाद कॉरेन्टाइन कर दिया गया है।
🅰सऊदी अरब के मृतक पत्रकार जमाल खशोगी के बेटे बोले- पिता के कातिलों को माफ किया
🅰दिल्ली के कीर्ति नगर में स्थित झुग्गियों में गुरुवार रात आग लगने से 100 से ज्यादा झुग्गियां जलकर खाक हो गईं...
झुग्गियों में करीब 1500 मजदूर अपने परिवार के साथ कई वर्षो से रह रहे थे ।
🅰अमरोहा - अलविदा जुमे, ईद को लेकर मुफ़्ती का बयान :
➡जामा मस्जिद के मुफ़्ती अफ्फान मंसूरपुरी का बयान
➡घर पर ही रहकर नमाज अदा करें- मुफ़्ती अफ्फान
➡लोगों को बाज़ार में जाने से रोकें -मुफ़्ती अफ्फान
➡प्रशासन का सभी लोग सहयोग करें: मुफ़्ती अफ्फान
🅰Jio प्लेटफॉर्म्स में KKR करेगी 11,367 करोड़ का निवेश. एक महीने में पांचवा बड़ा इंवेस्टमेंट मिला.
कुल 78,562 करोड़ रु का इंवेस्टमेंट हुआ..
🅰BREAKING
आज से चुनिंदा स्टेशनों के काउंटर पर भी टिकटों की बुकिंग शुरु.
🅰 दिल्ली : कोरोना पर आज होगी विपक्ष की बड़ी बैठक, सोनिया-उद्धव समेत 18 पार्टियों के नेता होंगे शामिल, शुक्रवार को 3 बजे विपक्षी नेताओं की होगी बैठक, 18 राजनीतिक दलों के नेता बैठक में लेंगे हिस्सा |
🅰वन्दे भारत मिशन का दूसरा चरण की अवधि बढी, 16 मई से 13 जून तक चलेगा
🅰लखनऊ : एयर इंडिया का विशेष विमान पहुंचा लखनऊ, दिल्ली से लखनऊ पहुंचा इंडिया एक्सप्रेस का विशेष विमान, उत्तर प्रदेश के 43 यात्रियों को लेकर विमान पहुंचा लखनऊ , वंदे भारत मिशन पार्ट-2 के तहत पहुंचा विशेष विमान |
🅰अंबेडकरनगर : बस ने ड्यूटी से वापस लौट रहे दो सिपाहियों को रौंदा, सिपाहियों की हालत गंभीर, जिला अस्पताल में चल रहा इलाज, श्रमिक ट्रेन से श्रमिकों को उतारकर वापस आ रहे थे दोनों सिपाही, अकबरपुर बस स्टेशन के पास की घटना |
🅰नेपाल में आज सुबह 30 नए COVID19 मामलों की पुष्टि हुई। कुल मामलों की संख्या अब 487 हो गई है इसमें 49 ठीक और 3 मौतें शामिल हैं : स्वास्थ्य मंत्रालय, नेपाल
🅰RBI ने 0.4 फीसदी रेपो रेट कम किया. रिवर्स रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं.
🅰रेपो रेट में 4.4% से घटकर 4% हुआ। रिवर्स रेपो रेट घटकर 3.35% हुई: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास
🅰कोरोना काल में रिजर्व बैंक का बड़ा ऐलान- कम की ब्याज दरें
🅰लॉकडाउन से घरेलू आर्थिक गतिविधियाँ धीमी पड़ी- RBI गवर्नर शक्तिकांत दास
🅰RBI ने रेपो रेट(वो दर जिसपर RBI बैंकों को कर्ज देता है) को 40 बेसिस पॉइंट घटाकर 4 फीसद कर दिया है।रिवर्स रेपो रेट (वो दर जिसपर बैंकों को RBI के पास रखे पैसे पर ब्याज मिलता है)पहले ही कम की जा चुकी।सीधा मतलब ये कि बैंक ज़्यादा कर्ज देने की स्तिथि में होंगे। EMI घटने की भी संभावना।
🅰आरबीआई गवर्नर रेपो रेट में 0.40% कटौती, 4.40% से घटाकर 4% किया; रिवर्स रेपो रेट 3.75% से घटाकर 3.35% किया
🅰6 बड़े प्रदेशों में औद्योगिक उत्पाद हुआ ठप: आरबीआई
RBI
🅰देश में महंगाई के काबू में रहने की उम्मीद है। पेट्रोलियम, बिजली उत्पादों की खपत में कमी दर्ज की गई हैः शक्तिकांत दास
RBI
🅰मार्च में इंडस्ट्रियल प्रॉडक्शन में 17 फीसदी की कमी दर्ज की गई है। मैन्युफैक्चरिंग में 21 फीसदी की गिरावट। कोर इंडस्ट्रीज के आउटपुट में 6.5 फीसदी की कमीः शक्तिकांत दास, आरबीआई गवर्नर
🅰जीडीपी की ग्रोथ नेगेटिव रहेगी: RBI गवर्नर शक्तिकांत
🅰कर्ज की किस्त चुकाने के लिए छूट तीन माह बढ़ी, 27 मार्च को घोषित उपाय अगस्त के अंत तक जारी रहेंगे
🅰RJ-बस किराया विवाद पर राजस्थान के DCM सचिन पायलट 11 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे !!
उत्तरप्रदेश सरकार ने राजस्थान सरकार के बिल का भुगतान कर दिया है!!
🅰 प्रयागराज- ट्रेनों के रिजर्वेशन टिकट की बुकिंग शुरू,सुबह 10.15 बजे खुला पीआरएस सेंटर,कई लोग पहुंचे टिकटों की बुकिंग कराने,रेलवे एक जून से चला रहा 200 शेड्यूल ट्रेनें।
🅰वाराणसी- कैंट रेलवे स्टेशन पर रिजर्वेशन शुरू हुआ,आरक्षण टिकट काउंटर की खुली खिड़की,करीब 2 महीने के बाद हो रहा रिजर्वेशन, कोरोना के वजह से देश में बंद थीं ट्रेन।
🅰पटना हाइकोर्ट के वकीलों का धरना प्रदर्शन
ई फाइलिंग, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में भेदभाव का आरोप
हाइकोर्ट कैम्पस में 11 बजे से करेंगे धरना प्रदर्शन
🅰एयर इंडिया आज 12.30 बजे से घरेलू उड़ान की बुकिंग शुरू करेगा
🅰नागर विमानन महानिदेशालय ने हवाई यात्रा के टिकटों के न्यूनतम और अधिकतम किराये की 7 श्रेणियां निर्धारित की हैं। पहली श्रेणी में वे उड़ाने होंगी जिनकी उड़ान का समय 40 मिनट से कम है
🅰Breaking
नहीं बाज आ रहा है पाकिस्तान, लगातार 5वें दिन LoC पर की गोलीबारी
सऊदी से पहुँचा शव मचा हड़कम्प
➖➖➖➖➖➖➖➖➖
अयोध्या।युवक का शव घर पहुंचने पर मचा कोहराम। सऊदी अरब में हार्ट अटैक से हुई थी युवक की मौत। कई हफ्ते बाद घर पहुंचा शव। सऊदी अरब में नौकरी करता था युवक। थाना तारुन के बेलगरा का रहने वाला है मृतक।
ब्रेकिंग।
अयोध्या।
हाईवे पर हुआ भीषण एक्सीडेंट। पंचर हुई खड़ी लग्जरी बस से दूसरी लग्जरी बस टकराई। 2 की मौत। 4 घायल। घायलों को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती। डीएम एसएसपी पहुंचे जिला अस्पताल। घायलों का ले रहे हाल-चाल। थाना रौनाही के सतीचौरा के पास एनएच 28 पर हुआ हादसा। हरियाणा के गुड़गांव से पश्चिम बंगाल के मालदा टाउन जा रही थी बस। एक बस खराब होने के बाद पंचर बनवाने के लिए खड़ी हुई थी हाईवे के बगल। दूसरी बस ने मारी टक्कर। पुलिस जुटी राहत कार्य में।
💱यह सबसे तीव्र चक्रवात है - 1999 के बाद बंगाल की खाड़ी में यह दूसरा सुपर साइक्लोन है। अभी समुद्र में इसकी हवा की गति 200-240 किमी प्रति घंटे है। यह उत्तर पश्चिमोत्तर दिशा की ओर बढ़ रहा है: IMD प्रमुख मृत्युंजय महापात्र
💱BreakingNews: अमेरिका और कनाडा में जॉनसन एंड जॉनसन बेबी पाउडर की नहीं होगी बिक्री।
💱लॉकडाउन के बीच झारखंड में शराबियों को बड़ी सुविधा, जोमेटौ-स्वीगी पहुंचायेगा घर तक बोतल, पैसे जुटाने के लिए बढाया गया टैक्स
💱बंगाल से बस कुछ दूर है सुपर साइक्लोन अम्फान, आज दोपहर तट से टकरायेगा, दो राज्यों में आंधी के साथ बारिश शुरू, भारी तबाही की आशंका
💱Maharastra के बाद तमिलनाडु देश का दूसरा सबसे ज्यादा corona प्रभावित राज्य बना.
💱Amphan Cyclone Update: 'अम्फान’ का प्रहार शुरू, विशाखापत्तनम के तट पर तेज हवाएं, घरों में घुसा पानी.
🅰BREAKING NEWS | सीमापार से 300 आतंकी घुसपैठ की फिराक में, जम्मू-कश्मीर के डीजीपी का खुलासा
🅰दुनिया के 213 देशों में पिछले 24 घंटे में 94,751 नए कोरोना के मामले सामने आए और मरने वाले लोगों की संख्या में 4,570 का इजाफा हो गया.
🅰• दिल्ली में अधिकतम तापमान 42°C रहने का अनुमान है। दोपहर के समय लू चलने की आशंका है।
• मुम्बई में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे।
• चेन्नई में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे। तापमान 27°C-42°C
• कोलकाता में आमतौर पर बादल। दिन में एक दो बार बारिश की बौछारें या तूफान आ सकता है।
🅰मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आठ राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि वे मध्य प्रदेश से गुजरने वाले मजदूरों की जानकारी समय पर भेजें।
🅰नेपाल के प्रधानमंत्री केपी ओली ने कहा कि वो भारत से पूछना चाहते हैं कि वो किस नीति में विश्वास करते हैं- सत्यमेव जयते या सिंहमेव जयते?
🅰जॉन्स हापकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक अमेरिका में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से 1,536 लोगों की मौत हुई, अमेरिका में कोरोना वायरस से होने वाली मौतों का आंकड़ा बढ़कर 91,845 हुआ: AFP न्यूज़ एजेंसी
🅰ओडिशा: पारादीप में कल रात से हवा और बारिश की रफ्तार बढ़ गई है, चक्रवात अम्फान से आज भूस्खलन की आशंका है।
🅰चक्रवात अम्फान को देखते हुए अब तक 1,704 शेल्टर होम तैयार किए गए हैं और 1,19,075 लोगों को निकाला गया है।
नये मामलों में भयावह वृद्धि-
24 घण्टे में 6088 मामले बढ़े..
नई मौतें-148
कुल मामले-118447
कुल ठीक-48534
कुल मौतें-3583
🅰 प्रयागराज- ट्रेनों के रिजर्वेशन टिकट की बुकिंग शुरू,सुबह 10.15 बजे खुला पीआरएस सेंटर,कई लोग पहुंचे टिकटों की बुकिंग कराने,रेलवे एक जून से चला रहा 200 शेड्यूल ट्रेनें।
🅰वाराणसी- कैंट रेलवे स्टेशन पर रिजर्वेशन शुरू हुआ,आरक्षण टिकट काउंटर की खुली खिड़की,करीब 2 महीने के बाद हो रहा रिजर्वेशन, कोरोना के वजह से देश में बंद थीं ट्रेन।
🅰पटना हाइकोर्ट के वकीलों का धरना प्रदर्शन
ई फाइलिंग, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में भेदभाव का आरोप
हाइकोर्ट कैम्पस में 11 बजे से करेंगे धरना प्रदर्शन
🅰एयर इंडिया आज 12.30 बजे से घरेलू उड़ान की बुकिंग शुरू करेगा
🅰नागर विमानन महानिदेशालय ने हवाई यात्रा के टिकटों के न्यूनतम और अधिकतम किराये की 7 श्रेणियां निर्धारित की हैं। पहली श्रेणी में वे उड़ाने होंगी जिनकी उड़ान का समय 40 मिनट से कम है
🅰Breaking
नहीं बाज आ रहा है पाकिस्तान, लगातार 5वें दिन LoC पर की गोलीबारी
आगामी दो तीन दिनो तक गर्म लू चलने के आसार है जिसमे किसान भाईयों को सलाह दी जाती है कि खड़ी फसल मे खासकर सब्जी वाली फसलों में नमी बनाये रखे और पशुओं को छायादार स्थान पर बांधे तथा साफ जल पशुओं को पिलाए।
नोट- कोविड-19 जैसी महामारी मे सरकार के द्वारा बनाये गये नियमो का पालन करे तथा समाजिक दूरी बनाये रखें।
धन्यवाद ....
(सचिन कुमार शुक्ला, कृषि मौसम विशेषज्ञ )
कृषि विज्ञान केन्द्र थरियांव, फतेहपुर
➡️जम्मू-कश्मीर: आतंकी बने तीन युवकों को सेना ने पकड़ा, काउंसलिंग कर परिवार को सौंपने की तैयारी।
जाकिर अहमद भट और आबिद हुसैन वानी हाल ही में कुपवाड़ा में आतंकवादी रैंकों में शामिल हुए थे. वे उत्तरी कश्मीर के कुछ वन क्षेत्र में एक और मिलिटेंट के साथ भी देखे गए थे।
🅰रक्षा मंत्रालय ने मेक इन इंडिया अभियान में तेजी लाने के लिए रक्षा से संबंधित 26 वस्तुएं केवल स्थानीय आपूर्तिकर्ताओं से खरीदने की मंजूरी दे दी है।
🅰69 हजार शिक्षक भर्ती मामला में आज सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई
🅰Lucknow- स्वयं सहायता समूहों को सीएम जारी करेंगे राशि,31938 स्वयं सहायता समूह को जारी होगी राशि,सीएम योगी 218 करोड़ 50 लाख जारी करेंगे,रिवॉल्विंग,सामुदायिक निवेश निधि का करेंगे भुगतान
मुख्यमंत्री आवास से 10 बजे सीएम भेजेंगे पैसा,ग्राम विकास मंत्री मोती सिंह भी रहेंगे मौजूद।
ब्रेकिंग
अयोध्या।
राम नगरी अयोध्या में आज फुल लॉक डाउन। बृहस्पतिवार साप्ताहिक बंदी होने के कारण आज है सारी दुकानें बंद।ग्रामीण क्षेत्र की भी सारी दुकानें बंद।दवा की भी दुकानें आज रहेंगी बंद।
ब्रेकिंग
अयोध्या।
बीकापुर के ब्लाक प्रमुख संतोष सिंह पर हमला।हुई हवाई फायरिंग।ब्लाक प्रमुख के निजी सुरक्षाकर्मी ने भी की हवाई फायरिंग।फरार हुए हमलावर।एक महिला की पैरवी कर वापस लौट रहे थे ब्लॉक प्रमुख संतोष सिंह।दो पक्षों की मारपीट में एक महिला की मदद के लिए थाने गए थे ब्लॉक प्रमुख। लौटते समय दूसरे पक्ष द्वारा हमले का आरोप। कोतवाली बीकापुर के बबरिहा हरिदासपुर गांव का मामला।पुलिस जांच में जुटी।
बिग ब्रेकिंग
अयोध्या।
जनपद में बढ़ कोरोना पाजिटिव मरीजों का ग्राफ।आज 16 और कोरोना पाजिटिव पाए गए मरीज। जनपद में कोरोना पाजिटिव संख्या बढ़कर हुई 42। बीकापुर रुदौली मिल्कीपुर तहसील में पाए गए सभी गांव को सील करने की प्रक्रिया शुरु।सभी कोरोना पाजिटिव लोगों को किया जा रहा आइसोलेट। सीएमओ डॉ घनश्याम सिंह ने की पुष्टि।
🅰️दिल्ली में अब सस्ती होगी शराब
शराब की बिक्री पर लगा कोरोना सेस खत्म करेगी दिल्ली सरकार
दिल्ली सरकार ने 4 मई को शराब पर 70% CoronaCess लगाया था
🅰️पूरे देश में 50% से ज्यादा ट्रेनें उत्तर प्रदेश में आई हैं।कल एक दिन में 102 ट्रेनें आईं।आज उस रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 1154ट्रेनों में 1527000 संख्या को पूरा करते हुए 881ट्रेनें आ गई हैं और 313ट्रेनें ऐसी हैं जो चल चुकी हैं या कल तक चल पड़ेगीं:अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी
🅰️द्वितीय चरण में हरियाणा से 3982 बसों में 135000 लोग, राजस्थान से 355 बसों में 13224 और मध्य प्रदेश में 1350 बसों में 49000 लोग वापिस आ चुके हैं। अब तक बसों और ट्रेनों के माध्यम से कुल मिलाकर 1368000 लोग प्रदेश वापिस आ चुके हैं: अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी
ब्रेकिंग
लखनऊ महिला डॉक्टर ने किया न मुमकिन को मुमकिन
कोरोना पॉजिटिव गर्भवती महिला ने दिया कोरोना पॉजिटिव बच्चे को जन्म।
महिला डॉक्टर सुरभी रानी ने कठिन परिस्थितियों में कोरोना पॉजिटिव महिला का इलाज किया और महिला की डिलेवरी की।
बता दें कि गर्भवती कोरोना पॉजिटिव महिला गंभीर रूप से कोरोना संक्रमण से ग्रसित थी और जिससे उसके और उसके बच्चे के बचने की उम्मीद कम थी।लेकिन महिला डॉक्टर सुरभी रानी और उनकी टीम ने यह कारनामा कर दिखाया और दोनों स्वस्थ है।माँ और बेटे का कोरोना का इलाज चल रहा है।
महिला डॉक्टर और उनकी टीम को टीम को भी डिलेवरी के बाद कॉरेन्टाइन कर दिया गया है।
🅰सऊदी अरब के मृतक पत्रकार जमाल खशोगी के बेटे बोले- पिता के कातिलों को माफ किया
🅰दिल्ली के कीर्ति नगर में स्थित झुग्गियों में गुरुवार रात आग लगने से 100 से ज्यादा झुग्गियां जलकर खाक हो गईं...
झुग्गियों में करीब 1500 मजदूर अपने परिवार के साथ कई वर्षो से रह रहे थे ।
🅰अमरोहा - अलविदा जुमे, ईद को लेकर मुफ़्ती का बयान :
➡जामा मस्जिद के मुफ़्ती अफ्फान मंसूरपुरी का बयान
➡घर पर ही रहकर नमाज अदा करें- मुफ़्ती अफ्फान
➡लोगों को बाज़ार में जाने से रोकें -मुफ़्ती अफ्फान
➡प्रशासन का सभी लोग सहयोग करें: मुफ़्ती अफ्फान
🅰Jio प्लेटफॉर्म्स में KKR करेगी 11,367 करोड़ का निवेश. एक महीने में पांचवा बड़ा इंवेस्टमेंट मिला.
कुल 78,562 करोड़ रु का इंवेस्टमेंट हुआ..
🅰BREAKING
आज से चुनिंदा स्टेशनों के काउंटर पर भी टिकटों की बुकिंग शुरु.
🅰 दिल्ली : कोरोना पर आज होगी विपक्ष की बड़ी बैठक, सोनिया-उद्धव समेत 18 पार्टियों के नेता होंगे शामिल, शुक्रवार को 3 बजे विपक्षी नेताओं की होगी बैठक, 18 राजनीतिक दलों के नेता बैठक में लेंगे हिस्सा |
🅰वन्दे भारत मिशन का दूसरा चरण की अवधि बढी, 16 मई से 13 जून तक चलेगा
🅰लखनऊ : एयर इंडिया का विशेष विमान पहुंचा लखनऊ, दिल्ली से लखनऊ पहुंचा इंडिया एक्सप्रेस का विशेष विमान, उत्तर प्रदेश के 43 यात्रियों को लेकर विमान पहुंचा लखनऊ , वंदे भारत मिशन पार्ट-2 के तहत पहुंचा विशेष विमान |
🅰अंबेडकरनगर : बस ने ड्यूटी से वापस लौट रहे दो सिपाहियों को रौंदा, सिपाहियों की हालत गंभीर, जिला अस्पताल में चल रहा इलाज, श्रमिक ट्रेन से श्रमिकों को उतारकर वापस आ रहे थे दोनों सिपाही, अकबरपुर बस स्टेशन के पास की घटना |
🅰नेपाल में आज सुबह 30 नए COVID19 मामलों की पुष्टि हुई। कुल मामलों की संख्या अब 487 हो गई है इसमें 49 ठीक और 3 मौतें शामिल हैं : स्वास्थ्य मंत्रालय, नेपाल
🅰RBI ने 0.4 फीसदी रेपो रेट कम किया. रिवर्स रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं.
🅰रेपो रेट में 4.4% से घटकर 4% हुआ। रिवर्स रेपो रेट घटकर 3.35% हुई: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास
🅰कोरोना काल में रिजर्व बैंक का बड़ा ऐलान- कम की ब्याज दरें
🅰लॉकडाउन से घरेलू आर्थिक गतिविधियाँ धीमी पड़ी- RBI गवर्नर शक्तिकांत दास
🅰RBI ने रेपो रेट(वो दर जिसपर RBI बैंकों को कर्ज देता है) को 40 बेसिस पॉइंट घटाकर 4 फीसद कर दिया है।रिवर्स रेपो रेट (वो दर जिसपर बैंकों को RBI के पास रखे पैसे पर ब्याज मिलता है)पहले ही कम की जा चुकी।सीधा मतलब ये कि बैंक ज़्यादा कर्ज देने की स्तिथि में होंगे। EMI घटने की भी संभावना।
🅰आरबीआई गवर्नर रेपो रेट में 0.40% कटौती, 4.40% से घटाकर 4% किया; रिवर्स रेपो रेट 3.75% से घटाकर 3.35% किया
🅰6 बड़े प्रदेशों में औद्योगिक उत्पाद हुआ ठप: आरबीआई
RBI
🅰देश में महंगाई के काबू में रहने की उम्मीद है। पेट्रोलियम, बिजली उत्पादों की खपत में कमी दर्ज की गई हैः शक्तिकांत दास
RBI
🅰मार्च में इंडस्ट्रियल प्रॉडक्शन में 17 फीसदी की कमी दर्ज की गई है। मैन्युफैक्चरिंग में 21 फीसदी की गिरावट। कोर इंडस्ट्रीज के आउटपुट में 6.5 फीसदी की कमीः शक्तिकांत दास, आरबीआई गवर्नर
🅰जीडीपी की ग्रोथ नेगेटिव रहेगी: RBI गवर्नर शक्तिकांत
🅰कर्ज की किस्त चुकाने के लिए छूट तीन माह बढ़ी, 27 मार्च को घोषित उपाय अगस्त के अंत तक जारी रहेंगे
🅰RJ-बस किराया विवाद पर राजस्थान के DCM सचिन पायलट 11 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे !!
उत्तरप्रदेश सरकार ने राजस्थान सरकार के बिल का भुगतान कर दिया है!!
🅰 प्रयागराज- ट्रेनों के रिजर्वेशन टिकट की बुकिंग शुरू,सुबह 10.15 बजे खुला पीआरएस सेंटर,कई लोग पहुंचे टिकटों की बुकिंग कराने,रेलवे एक जून से चला रहा 200 शेड्यूल ट्रेनें।
🅰वाराणसी- कैंट रेलवे स्टेशन पर रिजर्वेशन शुरू हुआ,आरक्षण टिकट काउंटर की खुली खिड़की,करीब 2 महीने के बाद हो रहा रिजर्वेशन, कोरोना के वजह से देश में बंद थीं ट्रेन।
🅰पटना हाइकोर्ट के वकीलों का धरना प्रदर्शन
ई फाइलिंग, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में भेदभाव का आरोप
हाइकोर्ट कैम्पस में 11 बजे से करेंगे धरना प्रदर्शन
🅰एयर इंडिया आज 12.30 बजे से घरेलू उड़ान की बुकिंग शुरू करेगा
🅰नागर विमानन महानिदेशालय ने हवाई यात्रा के टिकटों के न्यूनतम और अधिकतम किराये की 7 श्रेणियां निर्धारित की हैं। पहली श्रेणी में वे उड़ाने होंगी जिनकी उड़ान का समय 40 मिनट से कम है
🅰Breaking
नहीं बाज आ रहा है पाकिस्तान, लगातार 5वें दिन LoC पर की गोलीबारी
सऊदी से पहुँचा शव मचा हड़कम्प
➖➖➖➖➖➖➖➖➖
अयोध्या।युवक का शव घर पहुंचने पर मचा कोहराम। सऊदी अरब में हार्ट अटैक से हुई थी युवक की मौत। कई हफ्ते बाद घर पहुंचा शव। सऊदी अरब में नौकरी करता था युवक। थाना तारुन के बेलगरा का रहने वाला है मृतक।
ब्रेकिंग।
अयोध्या।
हाईवे पर हुआ भीषण एक्सीडेंट। पंचर हुई खड़ी लग्जरी बस से दूसरी लग्जरी बस टकराई। 2 की मौत। 4 घायल। घायलों को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती। डीएम एसएसपी पहुंचे जिला अस्पताल। घायलों का ले रहे हाल-चाल। थाना रौनाही के सतीचौरा के पास एनएच 28 पर हुआ हादसा। हरियाणा के गुड़गांव से पश्चिम बंगाल के मालदा टाउन जा रही थी बस। एक बस खराब होने के बाद पंचर बनवाने के लिए खड़ी हुई थी हाईवे के बगल। दूसरी बस ने मारी टक्कर। पुलिस जुटी राहत कार्य में।
💱यह सबसे तीव्र चक्रवात है - 1999 के बाद बंगाल की खाड़ी में यह दूसरा सुपर साइक्लोन है। अभी समुद्र में इसकी हवा की गति 200-240 किमी प्रति घंटे है। यह उत्तर पश्चिमोत्तर दिशा की ओर बढ़ रहा है: IMD प्रमुख मृत्युंजय महापात्र
💱BreakingNews: अमेरिका और कनाडा में जॉनसन एंड जॉनसन बेबी पाउडर की नहीं होगी बिक्री।
💱लॉकडाउन के बीच झारखंड में शराबियों को बड़ी सुविधा, जोमेटौ-स्वीगी पहुंचायेगा घर तक बोतल, पैसे जुटाने के लिए बढाया गया टैक्स
💱बंगाल से बस कुछ दूर है सुपर साइक्लोन अम्फान, आज दोपहर तट से टकरायेगा, दो राज्यों में आंधी के साथ बारिश शुरू, भारी तबाही की आशंका
💱Maharastra के बाद तमिलनाडु देश का दूसरा सबसे ज्यादा corona प्रभावित राज्य बना.
💱Amphan Cyclone Update: 'अम्फान’ का प्रहार शुरू, विशाखापत्तनम के तट पर तेज हवाएं, घरों में घुसा पानी.
🅰BREAKING NEWS | सीमापार से 300 आतंकी घुसपैठ की फिराक में, जम्मू-कश्मीर के डीजीपी का खुलासा
🅰दुनिया के 213 देशों में पिछले 24 घंटे में 94,751 नए कोरोना के मामले सामने आए और मरने वाले लोगों की संख्या में 4,570 का इजाफा हो गया.
🅰• दिल्ली में अधिकतम तापमान 42°C रहने का अनुमान है। दोपहर के समय लू चलने की आशंका है।
• मुम्बई में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे।
• चेन्नई में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे। तापमान 27°C-42°C
• कोलकाता में आमतौर पर बादल। दिन में एक दो बार बारिश की बौछारें या तूफान आ सकता है।
🅰मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आठ राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि वे मध्य प्रदेश से गुजरने वाले मजदूरों की जानकारी समय पर भेजें।
🅰नेपाल के प्रधानमंत्री केपी ओली ने कहा कि वो भारत से पूछना चाहते हैं कि वो किस नीति में विश्वास करते हैं- सत्यमेव जयते या सिंहमेव जयते?
🅰जॉन्स हापकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक अमेरिका में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से 1,536 लोगों की मौत हुई, अमेरिका में कोरोना वायरस से होने वाली मौतों का आंकड़ा बढ़कर 91,845 हुआ: AFP न्यूज़ एजेंसी
🅰ओडिशा: पारादीप में कल रात से हवा और बारिश की रफ्तार बढ़ गई है, चक्रवात अम्फान से आज भूस्खलन की आशंका है।
🅰चक्रवात अम्फान को देखते हुए अब तक 1,704 शेल्टर होम तैयार किए गए हैं और 1,19,075 लोगों को निकाला गया है।
COMMENTS