अम्बाला के पूर्व पार्षद परविंदर सिंह परी द्वारा आशा वर्करों को समम्मानित किया गया जिसमे उनको उनके द्वारा बनाई गई सिक्योरिटी किट दी गई और 1100 कि नकद धनराशि दी गई
ताकि वो अपनी जरूरत मंद को चीज़ ले सके आशा वर्करों ने उनका बहुत सराहनीय की ओर उनका आभार प्रकट किया और उनको धन्यवाद किया ओर कहा उनका पहली बार किसी ने सोचा है
और सम्मानित किया है और परविंदर परी द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा चली जा रही ट्रिपल एस द्वारा ये कार्य किया जा रहा है उन्होंने पहले सफाई कर्मचारियों को समम्मानित किया और आज आशा वर्करों को सम्मानित किया
और सम्मानित किया है और परविंदर परी द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा चली जा रही ट्रिपल एस द्वारा ये कार्य किया जा रहा है उन्होंने पहले सफाई कर्मचारियों को समम्मानित किया और आज आशा वर्करों को सम्मानित किया
COMMENTS