नेहा मानव सेवा सोसाइटी ने लगाया रक्तदान शिविर, 75 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान......
नेहा जयंती के उपलक्ष पर नेहा मानव सेवा सोसाइटी ने 28 मई को सिविल अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस रक्तदान शिविर में 75 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया जिसमें पुरुष और महिलाएं भी शामिल थी। इस रक्तदान शिविर में सहकारी विपणन एवं उपभोक्ता संघ के अध्यक्ष श्री महेंद्रपाल रतवांन जी ने सबसे पहले रक्तदान किया। आपको बता दे की नेहा मानव सेवा सोसाइटी के संस्थापक व सचिव श्री पवन बरूर जी की बेटी नेहा जिसकी प्रेरणा से इस सोसाइटी का गठन हुआ है उसका 28 मई को जन्म दिन होता है
जिसे नेहा मानव सेवा सोसाइटी नेहा जयंती के रूप में मनाती है। इस रक्तदान शिविर में 100 से अधिक लोगों ने शिरकत की परंतु स्वस्थ विभाग की रक्त एकत्रृत् करने वाले वाहन की क्षमता के अनुसार 75 लोगो से ही रक्त एकत्रित किया गया। इस रक्तदान शिविर में श्री राज कुमार जी ने भी एक अनूठी मिसाल पेश की, श्री राजकुमार जी पपरोला जिला कांगड़ा से संबंध रखते है और विशेष रूप से अपना 62 वां रक्तदान करने कांगड़ा से घुमारवीं पहुंचे थे । इस रक्तदान शिविर में आयोजकों ने कोरोना महामारी को ध्यान में रखकर उचित सामाजिक दूरी व सैनीटाईसेशन का विशेष ध्यान रखा गया। नेहा मानव सेवा सोसाइटी सभी रक्तदाताओं, सेवकों और जिला स्वास्थ्य विभाग का शिविर के सफल आयोजन के लिए धन्यवाद करती है।
इस मौके पर पूर्व संसदीय सचिव श्री राजेश धर्माणी, नगर परिषद घुमारवीं के अध्यक्ष श्री राकेश चोपड़ा जी, सोसाइटी के मुख्य सलाहकार श्री राकेश मनकोटिया जी, समाज सेवी श्री जगदीश चंद जी, सुमेश् चड्डा जी और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
प्रगति मीडिया हिमाचल प्रदेश
राजेश कुमार क्राइम रिपोर्टर
नेहा जयंती के उपलक्ष पर नेहा मानव सेवा सोसाइटी ने 28 मई को सिविल अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस रक्तदान शिविर में 75 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया जिसमें पुरुष और महिलाएं भी शामिल थी। इस रक्तदान शिविर में सहकारी विपणन एवं उपभोक्ता संघ के अध्यक्ष श्री महेंद्रपाल रतवांन जी ने सबसे पहले रक्तदान किया। आपको बता दे की नेहा मानव सेवा सोसाइटी के संस्थापक व सचिव श्री पवन बरूर जी की बेटी नेहा जिसकी प्रेरणा से इस सोसाइटी का गठन हुआ है उसका 28 मई को जन्म दिन होता है
जिसे नेहा मानव सेवा सोसाइटी नेहा जयंती के रूप में मनाती है। इस रक्तदान शिविर में 100 से अधिक लोगों ने शिरकत की परंतु स्वस्थ विभाग की रक्त एकत्रृत् करने वाले वाहन की क्षमता के अनुसार 75 लोगो से ही रक्त एकत्रित किया गया। इस रक्तदान शिविर में श्री राज कुमार जी ने भी एक अनूठी मिसाल पेश की, श्री राजकुमार जी पपरोला जिला कांगड़ा से संबंध रखते है और विशेष रूप से अपना 62 वां रक्तदान करने कांगड़ा से घुमारवीं पहुंचे थे । इस रक्तदान शिविर में आयोजकों ने कोरोना महामारी को ध्यान में रखकर उचित सामाजिक दूरी व सैनीटाईसेशन का विशेष ध्यान रखा गया। नेहा मानव सेवा सोसाइटी सभी रक्तदाताओं, सेवकों और जिला स्वास्थ्य विभाग का शिविर के सफल आयोजन के लिए धन्यवाद करती है।
इस मौके पर पूर्व संसदीय सचिव श्री राजेश धर्माणी, नगर परिषद घुमारवीं के अध्यक्ष श्री राकेश चोपड़ा जी, सोसाइटी के मुख्य सलाहकार श्री राकेश मनकोटिया जी, समाज सेवी श्री जगदीश चंद जी, सुमेश् चड्डा जी और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
प्रगति मीडिया हिमाचल प्रदेश
राजेश कुमार क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS