माननीय प्रधानमंत्री जी ने दो बार लॉकडाउन का ऐलान किया था इस Lockdown को सभी भारतीयों ने नियम के साथ में निभाया है , Lockdown के तीसरे चरण में गृह मंत्रालय ने लॉकडाउन की अवधि को बढ़ा दिया है 4 मई से Lockdown का तीसरा चरण शुरू हो जाएगा और यह Lockdown 17 मई तक चलेगा. इस बार गृह मंत्रालय ने Lockdown की अवधि को बढ़ाया है आइए जानते हैं इस Lockdown में क्या छूट मिलेगी
लॉकडाउन के तीसरे चरण में क्या-क्या छूट मिलेगी .
1. रेड जोन में जरूरी सामान की ऑनलाइन डिलीवरी होगी.
2. रेड जोन में किसी तरह की कोई गतिविधि नहीं होगी
3.ग्रीन जोन में आधी आबादी के साथ में बसें चलाई जाएंगी
4. ऑरेंज जोन में जिलों के भीतर जरूरी काम के लिए वाहन चलाने की अनुमति होगी
5.ग्रीन जोन में शराब और पान की दुकानें खुली रहेंगी
6.शहरी इलाकों में उद्योगों के खोलने की सशर्त अनुमति
7.ऑरेंज जोन में टैक्सी में ड्राइवर के अलावा 2 लोगों के बैठने को मंजूरी
8.मनरेगा के काम को मंजूरी होगी
9.दुकानों में 2 गज की दूरी रहेगी
10.ग्रामीण इलाकों के रेड जोन में निर्माण कार्य को मंजूरी होगी
11.जरूरी सामान की मैन्युफैक्चरिंग की इजाजत होगी
12.कृषि संबंधित कार्य के लिए अनुमति मिलेगी
13.स्वास्थ्य संबंधित सुविधाएं चालू होंगी
14.पोस्ट ऑफिस की सुविधा उपलब्ध रहेंगी
15.रेड जोन में ज्यादातर निजी संस्थान खोलने की अनुमति होगी
16.रेड जोन में 33 फ़ीसदी लोगों के साथ निजी दफ्तर खोल सकते हैं
17.नवीकरणीय ऊर्जा के निर्माण की अनुमति होगी
COMMENTS