जौनपुर।
मड़ियाहूं कोतवाली का नामजद अभियुक्त जुगनू सोनकर पुत्र राज कुमार सोनकर निवासी रजपुरा थाना भदोही जिला भदोही का जो कोतवाली मड़ियाहूं में अपराध संख्या 111/18 अंतर्गत धारा 457, 380 ,411 आईपीसी में वांछित था आज उसे मुखबीर की सूचना पर कोतवाली प्रभारी त्रिवेणी लाल सेन उपनिरीक्षक हैदर अली अपने साथियों सहित उसे शिवपुर बाईपास के पास से धर दबोचा ज्ञात हो कि अभियुक्त वर्ष 2018 से ही फरार चल रहा था जिसे पकड़ने हेतु मड़ियाहूं कोतवाली की पुलिस हमेशा प्रयासरत थी जो आज कामयाब हुई।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
2 साल से चोरी का नामजद फरार अभियुक्त गिरफ्तार किया गया।
मड़ियाहूं कोतवाली का नामजद अभियुक्त जुगनू सोनकर पुत्र राज कुमार सोनकर निवासी रजपुरा थाना भदोही जिला भदोही का जो कोतवाली मड़ियाहूं में अपराध संख्या 111/18 अंतर्गत धारा 457, 380 ,411 आईपीसी में वांछित था आज उसे मुखबीर की सूचना पर कोतवाली प्रभारी त्रिवेणी लाल सेन उपनिरीक्षक हैदर अली अपने साथियों सहित उसे शिवपुर बाईपास के पास से धर दबोचा ज्ञात हो कि अभियुक्त वर्ष 2018 से ही फरार चल रहा था जिसे पकड़ने हेतु मड़ियाहूं कोतवाली की पुलिस हमेशा प्रयासरत थी जो आज कामयाब हुई।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS