हमीरपुर में संक्रमितों की संख्या 100 पार, हिमाचल में कुल केस 295
हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या अब 294 पहुंच गई है.
हमीरपुर में शुक्रवार को कुल आठ मामले आए हैं. पांच मामले सुबह आए थे. वहीं तीन मामले शाम को रिपोर्ट हुए हैं. शाम को आए मामलों में 27 साल के पुरुष बीर बगेरा, सुजानपुर से हैं और दिल्ली से लौटे थे. इन्हें द्योटसिद्ध में क्वारंटीन किया गया था. ग्लौर के 37 साल के पुरुष दिल्ली से लौटे थे और मेहरे में क्वारंटीन थे. तीसरे संक्रमित 55 वर्षीय बिझढ़ी से हैं और द्योटसिद्ध में क्वारंटीन थे. ये भी दिल्ली से आए हैं.इससे पहले सुबह, पांच मामले रिपोर्ट हुए थे. पांचों संक्रमित दिल्ली, अहमदाबाद, कोटा और मुंबई से लौटे हैं और संस्थागत क्वारंटीन में थे. दिल्ली से लौटा 34 साल का पुरुष बकार्ती का रहने वाला है और बकार्ती स्कूल में संस्थागत क्वारंटीन था. 31 और 28 वर्षीय पति और पत्नी माहल से हैं और अहमदाबाद से लौटे थे. दोनों नादौन डिग्री काल़ेज में
क्वारंटीन थे. इसके अलावा, 32 साल की युवती नादौन के गागल से हैं और मुंबई से लौटी थी और स्थानीय होटल में क्वारंटीन थी. टौणी देवी के टिक्करी के 57 साल शख्स कोटा से लौटे हैं और लल्लियार स्कूल में संस्थागत क्वारंटीन थे. इन सबके सैंपल 26 मई को लिए गए थे.
कोरोना के तीन पीड़ित लोग परौर में क्वारंटीन थे. ये 25 मई को महाराष्ट्र से आए थे. वहीं, 75 साल का बुजुर्ग थुरल में होम क्वारंटीन था और दिल्ली से लौटा था. बुजुर्ग की हालत गंभीर है और बुजुर्ग किडनी की बीमारी से पीड़ित है और डायलासिस पर हैं. इस कार अब बुजुर्ग को मंडी के नेरचौक शिफ़्ट किया जा रहा है. इसके अलावा, एक अन्य मामला दोपहर बाद पेश आया था. इसमें साठ साल का शख्स दिल्ली से लौटा था. कांगड़ा में अब कुल केस 74 पहुंच गए हैं. हिमाचल में अब कुल मामले 295 हो गए हैं. इनमें एक्टिव केस 203 हैं, जबकि 87 लोग ठीक हो गए हैं और पांच लोगों की मौत हुई है.
प्रगति मीडिया
रिपोर्टर राजेश कुमार
हिमाचल प्रदेश
हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या अब 294 पहुंच गई है.
हमीरपुर में शुक्रवार को कुल आठ मामले आए हैं. पांच मामले सुबह आए थे. वहीं तीन मामले शाम को रिपोर्ट हुए हैं. शाम को आए मामलों में 27 साल के पुरुष बीर बगेरा, सुजानपुर से हैं और दिल्ली से लौटे थे. इन्हें द्योटसिद्ध में क्वारंटीन किया गया था. ग्लौर के 37 साल के पुरुष दिल्ली से लौटे थे और मेहरे में क्वारंटीन थे. तीसरे संक्रमित 55 वर्षीय बिझढ़ी से हैं और द्योटसिद्ध में क्वारंटीन थे. ये भी दिल्ली से आए हैं.इससे पहले सुबह, पांच मामले रिपोर्ट हुए थे. पांचों संक्रमित दिल्ली, अहमदाबाद, कोटा और मुंबई से लौटे हैं और संस्थागत क्वारंटीन में थे. दिल्ली से लौटा 34 साल का पुरुष बकार्ती का रहने वाला है और बकार्ती स्कूल में संस्थागत क्वारंटीन था. 31 और 28 वर्षीय पति और पत्नी माहल से हैं और अहमदाबाद से लौटे थे. दोनों नादौन डिग्री काल़ेज में
क्वारंटीन थे. इसके अलावा, 32 साल की युवती नादौन के गागल से हैं और मुंबई से लौटी थी और स्थानीय होटल में क्वारंटीन थी. टौणी देवी के टिक्करी के 57 साल शख्स कोटा से लौटे हैं और लल्लियार स्कूल में संस्थागत क्वारंटीन थे. इन सबके सैंपल 26 मई को लिए गए थे.
कोरोना के तीन पीड़ित लोग परौर में क्वारंटीन थे. ये 25 मई को महाराष्ट्र से आए थे. वहीं, 75 साल का बुजुर्ग थुरल में होम क्वारंटीन था और दिल्ली से लौटा था. बुजुर्ग की हालत गंभीर है और बुजुर्ग किडनी की बीमारी से पीड़ित है और डायलासिस पर हैं. इस कार अब बुजुर्ग को मंडी के नेरचौक शिफ़्ट किया जा रहा है. इसके अलावा, एक अन्य मामला दोपहर बाद पेश आया था. इसमें साठ साल का शख्स दिल्ली से लौटा था. कांगड़ा में अब कुल केस 74 पहुंच गए हैं. हिमाचल में अब कुल मामले 295 हो गए हैं. इनमें एक्टिव केस 203 हैं, जबकि 87 लोग ठीक हो गए हैं और पांच लोगों की मौत हुई है.
प्रगति मीडिया
रिपोर्टर राजेश कुमार
हिमाचल प्रदेश
COMMENTS