पीएम आज सुबह 11 बजे करेंगे मन की बात।
लॉकडाउन पर मांग सकते हैं जनता का सहयोग।
सोमवार को करेंगे मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग।
कैबिनेट सेक्रेटरी ने की राज्यों के मुख्य सचिवों, डीजीपी से बात।
कोविड-19 संक्रमण से लड़ाई कठिन और समय भी विकट।
🅰"आप देखियेगा, mask, अब सभ्य-समाज का प्रतीक बन जायेगा | अगर, बीमारी से खुद को बचना है, और, दूसरों को भी बचाना है, तो, आपको mask लगाना पड़ेगा, और, मेरा तो simple सुझाव रहता है – गमछा, मुहँ ढ़कना है
🅰जब पूरा विश्व इस महामारी के संकट से जूझ रहा है। भविष्य में जब इसकी चर्चा होगी, उसके तौर-तरीकों की चर्चा होगी, मुझे विश्वास है कि भारत की यह people driven लड़ाई, इसकी ज़रुर चर्चा होगी: पीएम मोदी
"🅰शहर हो या गाँव, ऐसा लग रहा है, जैसे देश में एक बहुत बड़ा महायज्ञ चल रहा है, जिसमें, हर कोई अपना योगदान देने के लिये आतुर है ।" पीएम मोदी
"🅰ताली, थाली, दीया, मोमबत्ती, इन सारी चीज़ों ने जो भावनाओं को जन्म दिया | जिस ज़ज्बे से देशवासियों ने, कुछ-न-कुछ करने की ठान ली - हर किसी को इन बातों ने प्रेरित किया है | पीएम मोदी
🅰"साथियो, हर मुश्किल हालात, हर लड़ाई, कुछ-न-कुछ सबक देती है, कुछ-न-कुछ सिखा करके जाती है, सीख देती है । कुछ संभावनाओं के मार्ग बनाती है और कुछ नई मंजिलों की दिशा भी देती है।"
"🅰साथियो, देश जब एक team बन करके काम करता है, तब क्या कुछ होता है - ये हम अनुभव कर रहें हैं । आज केन्द्र सरकार हो, राज्य सरकार हो, इनका हर एक विभाग और संस्थान राहत के लिए मिल-जुल करके पूरी speed से काम कर रहे हैं ।"
पीएम मोदी
"🅰साथियो, देश जब एक team बन करके काम करता है, तब क्या कुछ होता है - ये हम अनुभव कर रहें हैं । आज केन्द्र सरकार हो, राज्य सरकार हो, इनका हर एक विभाग और संस्थान राहत के लिए मिल-जुल करके पूरी speed से काम कर रहे हैं ।"
पीएम मोदी
🅰"आप में से शायद बहुत लोगों को मालूम होगा कि देश के हर हिस्से में दवाईयों को पहुँचाने के लिए ‘Lifeline Udan (लाइफ-लाइन उड़ान)’ नाम से एक विशेष अभियान चल रहा है |" पीएम मोदी
"🅰हमारे इन साथियों ने, इतने कम समय में, देश के भीतर ही, तीन लाख किलोमीटर की हवाई उड़ान भरी है और 500 टन से अधिक Medical सामग्री, देश के कोने-कोने में आप तक पहुँचाया है |" पीएम मोदी
"🅰इसी तरह दवाओं की आपूर्ति में, हमारे डाक विभाग के लोग, बहुत अहम भूमिका निभा रहें हैं | हमारे ये सभी साथी, सच्चे अर्थ में, कोरोना के warrior ही हैं | " पीएम मोदी
"🅰यह बात महत्वपूर्ण नहीं है कि हम क्या देते हैं और कितना देते हैं
"🅰साथियो, जैन परंपरा में भी यह बहुत पवित्र दिन है क्योंकि पहले तीर्थंकर भगवान ऋषभदेव के जीवन का यह एक महत्वपूर्ण दिन रहा है | ऐसे में जैन समाज इसे एक पर्व के रूप में मनाता है"
"🅰साथियो, आज भगवान बसवेश्वर जी की भी जयन्ती है |ये मेरा सौभाग्य रहा है कि मुझे भगवान बसवेश्वर की स्मृतियाँ और उनके सन्देश से बार–बार जुड़ने का, सीखने का, अवसर मिला है | देश और दुनिया में भगवान बसवेश्वर के सभी अनुयायियों को उनकी जयन्ती पर बहुत–बहुत शुभकामनाएँ
"🅰 इस रमज़ान को संयम, सद्भावना, संवेदनशीलता और सेवा-भाव का प्रतीक बनाएं | इस बार हम, पहले से ज्यादा इबादत करें ताकि ईद आने से पहले दुनिया कोरोना से मुक्त हो जाये और हम पहले की तरह उमंग और उत्साह के साथ ईद मनायें |"
🅰"साथियो, रमज़ान का भी पवित्र महीना शुरू हो चुका है | जब पिछली बार रमज़ान मनाया गया था तो किसी ने सोचा भी नहीं था कि इस बार रमज़ान में इतनी बड़ी मुसीबतों का भी सामना करना पड़ेगा | -
"🅰मुझे विश्वास है कि रमज़ान के इन दिनों में स्थानीय प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए कोरोना के खिलाफ़ चल रही इस लड़ाई को हम और मज़बूत करेंगे | सड़कों पर, बाज़ारों में, मोहल्लों में, physical distancing के नियमों का पालन अभी बहुत आवश्यक है |"
"🅰अभी पिछले दिनों ही, हमारे यहाँ भी, बिहू, बैसाखी, पुथंडू, विशू, ओड़िया New Year ऐसे अनेक त्योहार आये | हमने देखा कि लोगों ने कैसे इन त्योहारों को घर में रहकर, और बड़ी सादगी के साथ और समाज के प्रति शुभचिंतन के साथ त्योहारों को मनाया"
🅰"मेरे देशवासियों से, मैं आपसे, आग्रह करूँगा – हम कतई अति-आत्मविश्वास में न फंस जाएं, हम ऐसा विचार न पाल लें कि हमारे शहर में, हमारे गाँव में, हमारी गली में, हमारे दफ़्तर में, अभी तक कोरोना पहुंचा नहीं है, इसलिए अब पहुँचने वाला नहीं है |
" 🅰देखिये,ऐसी ग़लती कभी मत पालना | दुनिया का अनुभव हमें बहुत कुछ कह रहा है | और, हमारे यहाँ तो बार–बार कहा जाता है – ‘सावधानी हटी तो दुर्घटना घटी’| याद रखिये, हमारे पूर्वजों ने हमें इन सारे विषयों में बहुत अच्छा मार्ग-दर्शन किया है |"
"🅰अर्थात, हल्के में लेकर छोड़ दी गयी आग, कर्ज़ और बीमारी, मौक़ा पाते ही दोबारा बढ़कर ख़तरनाक हो जाती हैं | इसलिए इनका पूरी तरह उपचार बहुत आवश्यक होता है |"
"🅰याद रखिये, हमारे पूर्वजों ने हमें इन सारे विषयों में बहुत अच्छा मार्ग-दर्शन किया है
हमारे पूर्वजों ने कहा है –
‘अग्नि: शेषम् ऋण: शेषम् ,
व्याधि: शेषम् तथैवच ।
पुनः पुनः प्रवर्धेत,
तस्मात् शेषम् न कारयेत ।।"
🅰और, मैं फिर एक बार कहूँगा –
दो गज दूरी बनाए रखिये, खुद को स्वस्थ रखिये -
“दो गज दूरी, बहुत है ज़रूरी”
संकट के इस दौर में हमारा छोटा-सा प्रयास हमारे आस–पास के बहुत से लोगों के लिए बहुत बड़ा सम्बल बन सकता है
" 🅰आप सबके उत्तम स्वास्थ्य की कामना करते हुए, मैं मेरी बात को समाप्त करता हूँ | "
देशभर में बीते 24 घंटे में कोरोना के अब तक के सबसे ज्यादा मामले — 1990
मौत — 49
अब तक कुल पॉजिटिव मामले — 26496
ठीक हुए — 5804
अब तक मौत — 824
रिकवरी रेट — 21.90%
🅰कश्मीर
कश्मीर से UP की जेलों में भेजे गये 239 कैदियों में 79 कैदियों को करोना_वायरस के चलते रिहा कर दिया गया है
ब्रेकिंग किशनपुर
आखिरकार कड़ी मशक्कत के बाद गोताखोरों ने कल नाव पलटने से डूबे दरोगा रामजीत कांस्टेबल शशिकांत नाविक रवि के शव को ढूंढ निकाला
🅰मध्यप्रदेश: शिवराज सरकार ने महिलाओं को सौंपा मास्क बनाने का जिम्मा, एक मास्क के मिलेंगे 11 रुपये
🅰ईरानी कमांडर कासिम सुलेमानी की हत्या के बाद से ईरान और अमेरिका के बीच तनातनी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है
उत्तर प्रदेश कोरोना अपडेट-
KGMU ने रिपोर्ट जारी की-
5 नये पॉजिटिव केस आये-
लखनऊ- 03
कानपुर-02
कानपुर के रोगी (कुल योग 2)
4. 28 वर्षीय महिला
5. 47 वर्षीय पुरुष
CMO कानपुर से जानकारी प्राप्त होगी।
🅰Lucknow
कल जाँच किये गए 665 sample में 5 positive हैं। विवरण निम्नवत है-
लखनऊ के रोगी (कुल योग 3)
1. 35 वर्षीय पुरुष
डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल में भर्ती हैं।
2. 70 वर्षीय पुरुष
CMO लखनऊ से जानकारी प्राप्त होगी।
3. 54 वर्षीय पुरुष
KGMU लखनऊ में भर्ती हैं।
🅰भारत का रसायन निर्यात पिछले वित्त वर्ष के अप्रैल से जनवरी की अवधि के दौरान 7% बढ़कर 2 लाख 68 हजार करोड़ हो गया है। रसायन और पेट्रो रसायन उद्योग देश में पहली बार शीर्ष निर्यात क्षेत्र बन गया है।
बहराइच में एक और कोरोना पॉजिटिव,संख्या हुई 09
रिपोर्ट:-सचिन श्रीवास्तव
◆ बहराइच में एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला
◆ रिसिया के लखैया जदीद गांव का रहने वाला है
◆पॉजिटिव व्यक्ति,जिला श्रावस्ती मल्हीपुर बॉर्डर के इलाके का है।
◆ मुम्बई से 19 अप्रैल को आया था,तबसे क्वारंटीन था।
◆22 अप्रैल को 5 लोगो का सैंपल गया,इसका रिजल्ट पॉजिटिव आया है।
🅰ओडिशा में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 103 है, जिनमें 68 सक्रिय मामले, 34 ठीक/ डिस्चार्ज हो चुके मामले और 1 मौत शामिल है: ओडिशा स्वास्थ्य विभाग
🅰अक्षय तृतीया के मौके पर प्रयागराज में त्रिवेणी संगम में स्नान करने बेहद कम श्रद्धालु पहुंचे।
पाकिस्तान में मुश्किल में डॉक्टर्स की जान, कोरोना वायरस के खिलाफ स्वास्थ्य उपकरणों की कमी के खिलाफ सड़कों पर उतरे
🅰️एनसीआर-आज सुबह राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के कुछ हिस्सों में बारिश हुई।
🅰️विश्व में मौत का आंकड़ा दो लाख के पार ....
वाया-AFP
🅰अमेरिका में 24 घंटे में कोरोना से 2,494 लोगों की मौत। यूएस में मरने वालों का कुल आंकड़ा 53511 हो गया है। वहीं 936,293 लोग संक्रमित हैं।
🅰कोरोना वायरस: यूपी में 177 नए मामले आए, 1793 तक पहुंचा कुल आंकड़ा
🅰देश भर में कोरोना वायरस के मामले 26 हजार पार, अकेले महाराष्ट्र में 7,628 पॉजिटिव
अयोध्या।
जनपद की सभी शराब की दुकानों का चेक होगा स्टॉक। जिला प्रशासन ने शुरू की कार्रवाई। स्टॉक में डिफरेंस पाए जाने पर सीज की जाएगी शराब की दुकान।रिकबगंज के शराब की दुकान से हुई शुरुआत।सिटी मजिस्ट्रेट सत्यप्रकाश व सीओ सिटी अरविंद चौरसिया आबकारी विभाग के साथ चेक कर रहे स्टॉक
अयोध्या।
जिला प्रशासन ने दी अनुमति।लॉकडाउन के दौरान आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने व रोज़गार उपलब्ध कराने हेतु निर्माण की गतिविधियों को क्रमशः प्रारम्भ करने हेतु ईंट भट्ठों से ईंटों की बिक्री की अनुमति। सोशल डिस्टेंसिंग तथा कोरोना से बचाव के उपाय करना आवश्यक।
अयोध्या।
लॉकडाउन के दौरान आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने तथा रोज़गार के अवसर उपलब्ध कराने हेतु निर्माण की गतिविधियों को क्रमशः प्रारम्भ करने हेतु ईंट भट्ठों से ईंटों की बिक्री की अनुमति प्रदान की गई है। सोशल डिस्टेंसिंग तथा कोरोना से बचाव के उपाय करना आवश्यक रहेगा।
राम नगरी अयोध्या में फिलहाल नहीं मिलेगी कोई छूट। यथावत चलता रहेगा लाक डाउन। यथावत रहेंगी व्यवस्थाएं।
डीएम अनुज झा ने कहा एक-दो दिन देखने के बाद ही जिला प्रशासन लेगा निर्णय। जनपद में मिल चुका है एक कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज।
Agra- कोरोना को लेकर नए सिरे से बनी रणनीति, संक्रमित मिले तो 6 घंटे में होगी कांटैक्ट ट्रैकिंग,करोना से निपटने को नए सिरे से बनाई रणनीति,प्रमुख सचिव ने कलक्ट्रेट सभागार में की बैठक।
महाराष्ट्र: मुस्लिम धर्मगुरू ने कहा- रमजान में इमाम, हाफिज, मौलवी पर हाथ न उठाए पुलिस, बिगड़ सकता है माहौल
Patna
बैंक ऑफ बड़ौदा के 35 स्टाफ का लिया गया कोरोना सैंपल,
कल एक स्टाफ निकला था पॉजिटिव
बैंक डाकबंगला के पास स्थिति है.
इस बैंक का एक स्टाफ शुक्रवार को कोरोना पॉजिटिव निकला था
🆕तेजप्रताप ने CM नीतीश पर कसा तंज
कहा-
"लॉकडाउन का सम्पूर्ण मजा तो 'अंतरात्मा' ही ले रहा है, खाली सोता रहता है"
ब्रेकिंग किशनपुर
आखिरकार कड़ी मशक्कत के बाद गोताखोरों ने कल नाव पलटने से डूबे दरोगा रामजीत कांस्टेबल शशिकांत नाविक रवि के शव को ढूंढ निकाला
🅰️सैलून और नाई की दुकानें सर्विस के दायरे में आती हैं, हमारा ऑर्डर सामान बेचने वाली दुकानों के लिए है, नाई की दुकानों या हेयर सैलून खोलने का कोई आदेश नहीं है, शराब की दुकानों को खोलने का भी आदेश नहीं, साथ ही किसी भी तरह के रेस्ट्रॉन्ट को खोलने की अनुमति भी नहीं है- गृह मंत्रालय
🅰दिल्ली-एनसीआर में लॉकडाउन की वजह से प्रदूषण खत्म हो गया है। यहां लोगों को साफ हवा मिल रही है।
मुरादाबाद- मुरादाबाद में 3 पॉजिटिव मिले, एक की मौत-
एक पुलिसकर्मी भी पॉजिटिव पाया गया,जिन 3 व्यक्तियों रिपोर्ट आज मिली, उनमें से एक की आज सुबह मृत्यु हो गई !!!
-CMO MBD
लॉकडाउन पर मांग सकते हैं जनता का सहयोग।
सोमवार को करेंगे मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग।
कैबिनेट सेक्रेटरी ने की राज्यों के मुख्य सचिवों, डीजीपी से बात।
कोविड-19 संक्रमण से लड़ाई कठिन और समय भी विकट।
🅰"आप देखियेगा, mask, अब सभ्य-समाज का प्रतीक बन जायेगा | अगर, बीमारी से खुद को बचना है, और, दूसरों को भी बचाना है, तो, आपको mask लगाना पड़ेगा, और, मेरा तो simple सुझाव रहता है – गमछा, मुहँ ढ़कना है
🅰जब पूरा विश्व इस महामारी के संकट से जूझ रहा है। भविष्य में जब इसकी चर्चा होगी, उसके तौर-तरीकों की चर्चा होगी, मुझे विश्वास है कि भारत की यह people driven लड़ाई, इसकी ज़रुर चर्चा होगी: पीएम मोदी
"🅰शहर हो या गाँव, ऐसा लग रहा है, जैसे देश में एक बहुत बड़ा महायज्ञ चल रहा है, जिसमें, हर कोई अपना योगदान देने के लिये आतुर है ।" पीएम मोदी
"🅰ताली, थाली, दीया, मोमबत्ती, इन सारी चीज़ों ने जो भावनाओं को जन्म दिया | जिस ज़ज्बे से देशवासियों ने, कुछ-न-कुछ करने की ठान ली - हर किसी को इन बातों ने प्रेरित किया है | पीएम मोदी
🅰"साथियो, हर मुश्किल हालात, हर लड़ाई, कुछ-न-कुछ सबक देती है, कुछ-न-कुछ सिखा करके जाती है, सीख देती है । कुछ संभावनाओं के मार्ग बनाती है और कुछ नई मंजिलों की दिशा भी देती है।"
"🅰साथियो, देश जब एक team बन करके काम करता है, तब क्या कुछ होता है - ये हम अनुभव कर रहें हैं । आज केन्द्र सरकार हो, राज्य सरकार हो, इनका हर एक विभाग और संस्थान राहत के लिए मिल-जुल करके पूरी speed से काम कर रहे हैं ।"
पीएम मोदी
"🅰साथियो, देश जब एक team बन करके काम करता है, तब क्या कुछ होता है - ये हम अनुभव कर रहें हैं । आज केन्द्र सरकार हो, राज्य सरकार हो, इनका हर एक विभाग और संस्थान राहत के लिए मिल-जुल करके पूरी speed से काम कर रहे हैं ।"
पीएम मोदी
🅰"आप में से शायद बहुत लोगों को मालूम होगा कि देश के हर हिस्से में दवाईयों को पहुँचाने के लिए ‘Lifeline Udan (लाइफ-लाइन उड़ान)’ नाम से एक विशेष अभियान चल रहा है |" पीएम मोदी
"🅰हमारे इन साथियों ने, इतने कम समय में, देश के भीतर ही, तीन लाख किलोमीटर की हवाई उड़ान भरी है और 500 टन से अधिक Medical सामग्री, देश के कोने-कोने में आप तक पहुँचाया है |" पीएम मोदी
"🅰इसी तरह दवाओं की आपूर्ति में, हमारे डाक विभाग के लोग, बहुत अहम भूमिका निभा रहें हैं | हमारे ये सभी साथी, सच्चे अर्थ में, कोरोना के warrior ही हैं | " पीएम मोदी
"🅰यह बात महत्वपूर्ण नहीं है कि हम क्या देते हैं और कितना देते हैं
"🅰साथियो, जैन परंपरा में भी यह बहुत पवित्र दिन है क्योंकि पहले तीर्थंकर भगवान ऋषभदेव के जीवन का यह एक महत्वपूर्ण दिन रहा है | ऐसे में जैन समाज इसे एक पर्व के रूप में मनाता है"
"🅰साथियो, आज भगवान बसवेश्वर जी की भी जयन्ती है |ये मेरा सौभाग्य रहा है कि मुझे भगवान बसवेश्वर की स्मृतियाँ और उनके सन्देश से बार–बार जुड़ने का, सीखने का, अवसर मिला है | देश और दुनिया में भगवान बसवेश्वर के सभी अनुयायियों को उनकी जयन्ती पर बहुत–बहुत शुभकामनाएँ
"🅰 इस रमज़ान को संयम, सद्भावना, संवेदनशीलता और सेवा-भाव का प्रतीक बनाएं | इस बार हम, पहले से ज्यादा इबादत करें ताकि ईद आने से पहले दुनिया कोरोना से मुक्त हो जाये और हम पहले की तरह उमंग और उत्साह के साथ ईद मनायें |"
🅰"साथियो, रमज़ान का भी पवित्र महीना शुरू हो चुका है | जब पिछली बार रमज़ान मनाया गया था तो किसी ने सोचा भी नहीं था कि इस बार रमज़ान में इतनी बड़ी मुसीबतों का भी सामना करना पड़ेगा | -
"🅰मुझे विश्वास है कि रमज़ान के इन दिनों में स्थानीय प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए कोरोना के खिलाफ़ चल रही इस लड़ाई को हम और मज़बूत करेंगे | सड़कों पर, बाज़ारों में, मोहल्लों में, physical distancing के नियमों का पालन अभी बहुत आवश्यक है |"
"🅰अभी पिछले दिनों ही, हमारे यहाँ भी, बिहू, बैसाखी, पुथंडू, विशू, ओड़िया New Year ऐसे अनेक त्योहार आये | हमने देखा कि लोगों ने कैसे इन त्योहारों को घर में रहकर, और बड़ी सादगी के साथ और समाज के प्रति शुभचिंतन के साथ त्योहारों को मनाया"
🅰"मेरे देशवासियों से, मैं आपसे, आग्रह करूँगा – हम कतई अति-आत्मविश्वास में न फंस जाएं, हम ऐसा विचार न पाल लें कि हमारे शहर में, हमारे गाँव में, हमारी गली में, हमारे दफ़्तर में, अभी तक कोरोना पहुंचा नहीं है, इसलिए अब पहुँचने वाला नहीं है |
" 🅰देखिये,ऐसी ग़लती कभी मत पालना | दुनिया का अनुभव हमें बहुत कुछ कह रहा है | और, हमारे यहाँ तो बार–बार कहा जाता है – ‘सावधानी हटी तो दुर्घटना घटी’| याद रखिये, हमारे पूर्वजों ने हमें इन सारे विषयों में बहुत अच्छा मार्ग-दर्शन किया है |"
"🅰अर्थात, हल्के में लेकर छोड़ दी गयी आग, कर्ज़ और बीमारी, मौक़ा पाते ही दोबारा बढ़कर ख़तरनाक हो जाती हैं | इसलिए इनका पूरी तरह उपचार बहुत आवश्यक होता है |"
"🅰याद रखिये, हमारे पूर्वजों ने हमें इन सारे विषयों में बहुत अच्छा मार्ग-दर्शन किया है
हमारे पूर्वजों ने कहा है –
‘अग्नि: शेषम् ऋण: शेषम् ,
व्याधि: शेषम् तथैवच ।
पुनः पुनः प्रवर्धेत,
तस्मात् शेषम् न कारयेत ।।"
🅰और, मैं फिर एक बार कहूँगा –
दो गज दूरी बनाए रखिये, खुद को स्वस्थ रखिये -
“दो गज दूरी, बहुत है ज़रूरी”
संकट के इस दौर में हमारा छोटा-सा प्रयास हमारे आस–पास के बहुत से लोगों के लिए बहुत बड़ा सम्बल बन सकता है
" 🅰आप सबके उत्तम स्वास्थ्य की कामना करते हुए, मैं मेरी बात को समाप्त करता हूँ | "
देशभर में बीते 24 घंटे में कोरोना के अब तक के सबसे ज्यादा मामले — 1990
मौत — 49
अब तक कुल पॉजिटिव मामले — 26496
ठीक हुए — 5804
अब तक मौत — 824
रिकवरी रेट — 21.90%
🅰कश्मीर
कश्मीर से UP की जेलों में भेजे गये 239 कैदियों में 79 कैदियों को करोना_वायरस के चलते रिहा कर दिया गया है
ब्रेकिंग किशनपुर
आखिरकार कड़ी मशक्कत के बाद गोताखोरों ने कल नाव पलटने से डूबे दरोगा रामजीत कांस्टेबल शशिकांत नाविक रवि के शव को ढूंढ निकाला
🅰मध्यप्रदेश: शिवराज सरकार ने महिलाओं को सौंपा मास्क बनाने का जिम्मा, एक मास्क के मिलेंगे 11 रुपये
🅰ईरानी कमांडर कासिम सुलेमानी की हत्या के बाद से ईरान और अमेरिका के बीच तनातनी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है
उत्तर प्रदेश कोरोना अपडेट-
KGMU ने रिपोर्ट जारी की-
5 नये पॉजिटिव केस आये-
लखनऊ- 03
कानपुर-02
कानपुर के रोगी (कुल योग 2)
4. 28 वर्षीय महिला
5. 47 वर्षीय पुरुष
CMO कानपुर से जानकारी प्राप्त होगी।
🅰Lucknow
कल जाँच किये गए 665 sample में 5 positive हैं। विवरण निम्नवत है-
लखनऊ के रोगी (कुल योग 3)
1. 35 वर्षीय पुरुष
डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल में भर्ती हैं।
2. 70 वर्षीय पुरुष
CMO लखनऊ से जानकारी प्राप्त होगी।
3. 54 वर्षीय पुरुष
KGMU लखनऊ में भर्ती हैं।
🅰भारत का रसायन निर्यात पिछले वित्त वर्ष के अप्रैल से जनवरी की अवधि के दौरान 7% बढ़कर 2 लाख 68 हजार करोड़ हो गया है। रसायन और पेट्रो रसायन उद्योग देश में पहली बार शीर्ष निर्यात क्षेत्र बन गया है।
बहराइच में एक और कोरोना पॉजिटिव,संख्या हुई 09
रिपोर्ट:-सचिन श्रीवास्तव
◆ बहराइच में एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला
◆ रिसिया के लखैया जदीद गांव का रहने वाला है
◆पॉजिटिव व्यक्ति,जिला श्रावस्ती मल्हीपुर बॉर्डर के इलाके का है।
◆ मुम्बई से 19 अप्रैल को आया था,तबसे क्वारंटीन था।
◆22 अप्रैल को 5 लोगो का सैंपल गया,इसका रिजल्ट पॉजिटिव आया है।
🅰ओडिशा में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 103 है, जिनमें 68 सक्रिय मामले, 34 ठीक/ डिस्चार्ज हो चुके मामले और 1 मौत शामिल है: ओडिशा स्वास्थ्य विभाग
🅰अक्षय तृतीया के मौके पर प्रयागराज में त्रिवेणी संगम में स्नान करने बेहद कम श्रद्धालु पहुंचे।
पाकिस्तान में मुश्किल में डॉक्टर्स की जान, कोरोना वायरस के खिलाफ स्वास्थ्य उपकरणों की कमी के खिलाफ सड़कों पर उतरे
🅰️एनसीआर-आज सुबह राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के कुछ हिस्सों में बारिश हुई।
🅰️विश्व में मौत का आंकड़ा दो लाख के पार ....
वाया-AFP
🅰अमेरिका में 24 घंटे में कोरोना से 2,494 लोगों की मौत। यूएस में मरने वालों का कुल आंकड़ा 53511 हो गया है। वहीं 936,293 लोग संक्रमित हैं।
🅰कोरोना वायरस: यूपी में 177 नए मामले आए, 1793 तक पहुंचा कुल आंकड़ा
🅰देश भर में कोरोना वायरस के मामले 26 हजार पार, अकेले महाराष्ट्र में 7,628 पॉजिटिव
अयोध्या।
जनपद की सभी शराब की दुकानों का चेक होगा स्टॉक। जिला प्रशासन ने शुरू की कार्रवाई। स्टॉक में डिफरेंस पाए जाने पर सीज की जाएगी शराब की दुकान।रिकबगंज के शराब की दुकान से हुई शुरुआत।सिटी मजिस्ट्रेट सत्यप्रकाश व सीओ सिटी अरविंद चौरसिया आबकारी विभाग के साथ चेक कर रहे स्टॉक
अयोध्या।
जिला प्रशासन ने दी अनुमति।लॉकडाउन के दौरान आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने व रोज़गार उपलब्ध कराने हेतु निर्माण की गतिविधियों को क्रमशः प्रारम्भ करने हेतु ईंट भट्ठों से ईंटों की बिक्री की अनुमति। सोशल डिस्टेंसिंग तथा कोरोना से बचाव के उपाय करना आवश्यक।
अयोध्या।
लॉकडाउन के दौरान आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने तथा रोज़गार के अवसर उपलब्ध कराने हेतु निर्माण की गतिविधियों को क्रमशः प्रारम्भ करने हेतु ईंट भट्ठों से ईंटों की बिक्री की अनुमति प्रदान की गई है। सोशल डिस्टेंसिंग तथा कोरोना से बचाव के उपाय करना आवश्यक रहेगा।
राम नगरी अयोध्या में फिलहाल नहीं मिलेगी कोई छूट। यथावत चलता रहेगा लाक डाउन। यथावत रहेंगी व्यवस्थाएं।
डीएम अनुज झा ने कहा एक-दो दिन देखने के बाद ही जिला प्रशासन लेगा निर्णय। जनपद में मिल चुका है एक कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज।
Agra- कोरोना को लेकर नए सिरे से बनी रणनीति, संक्रमित मिले तो 6 घंटे में होगी कांटैक्ट ट्रैकिंग,करोना से निपटने को नए सिरे से बनाई रणनीति,प्रमुख सचिव ने कलक्ट्रेट सभागार में की बैठक।
महाराष्ट्र: मुस्लिम धर्मगुरू ने कहा- रमजान में इमाम, हाफिज, मौलवी पर हाथ न उठाए पुलिस, बिगड़ सकता है माहौल
Patna
बैंक ऑफ बड़ौदा के 35 स्टाफ का लिया गया कोरोना सैंपल,
कल एक स्टाफ निकला था पॉजिटिव
बैंक डाकबंगला के पास स्थिति है.
इस बैंक का एक स्टाफ शुक्रवार को कोरोना पॉजिटिव निकला था
🆕तेजप्रताप ने CM नीतीश पर कसा तंज
कहा-
"लॉकडाउन का सम्पूर्ण मजा तो 'अंतरात्मा' ही ले रहा है, खाली सोता रहता है"
ब्रेकिंग किशनपुर
आखिरकार कड़ी मशक्कत के बाद गोताखोरों ने कल नाव पलटने से डूबे दरोगा रामजीत कांस्टेबल शशिकांत नाविक रवि के शव को ढूंढ निकाला
🅰️सैलून और नाई की दुकानें सर्विस के दायरे में आती हैं, हमारा ऑर्डर सामान बेचने वाली दुकानों के लिए है, नाई की दुकानों या हेयर सैलून खोलने का कोई आदेश नहीं है, शराब की दुकानों को खोलने का भी आदेश नहीं, साथ ही किसी भी तरह के रेस्ट्रॉन्ट को खोलने की अनुमति भी नहीं है- गृह मंत्रालय
🅰दिल्ली-एनसीआर में लॉकडाउन की वजह से प्रदूषण खत्म हो गया है। यहां लोगों को साफ हवा मिल रही है।
मुरादाबाद- मुरादाबाद में 3 पॉजिटिव मिले, एक की मौत-
एक पुलिसकर्मी भी पॉजिटिव पाया गया,जिन 3 व्यक्तियों रिपोर्ट आज मिली, उनमें से एक की आज सुबह मृत्यु हो गई !!!
-CMO MBD
COMMENTS