दुमका । चेम्बर ऑफ कॉमर्स ने जरूरतमंद के बीच राशन सामग्री वितरण के लिए वाहन भेजा उपायुक्त राजेश्वरी बी ने हरि झंडी दिखा कर वाहन को रवाना किया ।
*दुमका पुलिस जनता की सेवा में निष्ठावान*
दुमका। नगर थाना में व्यवस्थित सामुदायिक रसोई द्वारा सुबह-शाम सभी जरूरतमंद,असहाय, गरीब एवं विकलांग लोगों को नित्य दिन भोजन ग्रहण कराया जा रहा है।
#MEDHA_HELTH_CARE_PVT_LTD_KUNDA
#कुण्डा_देवघर - जहाँ सरकार #COVID_19 से बचने के लिए सभी को घर पे रहने बोल रहें है, और गरीब, असहाय परिवारों को राशन दे के जान बचा रहें हैं। वहीं
#Dr_Sanjay_Kumar के क्लीनिक में मनमाना फीस ले के गरीबों को लुटा जा रहा है।
जहाँ पहले 300 रुपए फीस था वहां अभी सभी से 400 से 500 लिया जा रहा है।
और #SOCIAL_DISTANCE का पालन कैसे हो रहा है I
दुमका । चेम्बर ऑफ कॉमर्स ने जरूरतमंद के बीच राशन सामग्री वितरण के लिए वाहन भेजा उपायुक्त राजेश्वरी बी ने हरि झंडी दिखा कर वाहन को रवाना किया ।
इंदौर।इंदौर की तंजीम ख़ान को ज़रूर सूनें। वे कोरोना को हराकर घर लौट रही है लेकिन समाज को एक संदेश भी दे रहीं हैं।
*रांची हिंदपीढ़ी से मिला एक और कोरोना पॉजिटिव*
*झारखंड मे कोरोना पॉजिटिव की संख्या 33 हुई।*
*उपायुक्त दुमका का नया अंदाज*
दुमका। उपायुक्त राजेश्वरी बी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी छाया हुआ है।इस तस्वीर में वह अपने पति का बाल काटते हुए नजर आ रही हैं जो लोगों के द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है।बता दें कि यह तस्वीर दुमका उपायुक्त ने अपने निजी ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है और शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है के *चलन के साथ चल रही हूं* .जब पति बच्चों के साथ खेल रहे थे तब मै यह काम कर रही थी।शायद यह काम भी मैंने अच्छा किया है।ज्ञात हो कि लॉक डाउन के वजह से सभी सैलून बंद है जीस कारण लोगों के बाल व दाढ़ी बढ़ गये है।
राँची। महाराष्ट्र से मजदूर राँची पहुंचे 14 लोग आईटीआई बस स्टैंड के पास चेक पोस्ट के पास रोका गया।सभी साइकिल से आ रहे थे।
मेडिकल टीम जांच करने के बाद खेलगांव स्थित Quarantine centre टाइम के लिए भेजा गया है।
🅰 दिल्ली- संयुक्त राष्ट्र संघ ने भारत को सलाम किया, कोरोना के खिलाफ देशों की मदद को सराहा, भारत ने कई देशों की दवा देकर मदद की है,भारत से अन्य देशों को सीखना चाहिए- UN
🅰Lucknow- अपर मुख्य सचिव गृह की प्रेसवार्ता, 3.30 बजे लोकभवन में पीसी करेंगे,प्रमुख सचिव स्वास्थ्य साथ मौजूद रहेंगे, कोरोना को लेकर जानकारी देंगे अफसर।
Lko- महत्वपूर्ण अपडेट-
KGMU की रिपोर्ट के अनुसार आज लखनऊ में 64 की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी-
जिसमें 11 के रिपीट टेस्ट हैं-
लखनऊ- 9 नये मामले (5 सदर,2 नया गाँव,2 तोपखाना)
44 बाहरी लोग GCRG मेडिकल कॉलेज में क़वारन्टीन किये गये थे उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है..
आज लखनऊ-
लखनऊ निवासी 9+44 बाहरी =53
🅰स्वास्थ्य मंत्रालय : देश में कोरोना संक्रमण के ग्रोथ फैक्टर में 40% की गिरावट, अब 6.2 दिन में दोगुने हो रहे मामले, जबकि पहले ये दर 3 दिन थी, मंत्रालय ने कहा- सरकार वैक्सीन बनाने पर दे रही जोर...
🅰️मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लोक भवन पहुंचे
Team11 के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की शुरू हुई बैठक
बैठक में मुख्य सचिव आरके तिवारी, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ,एपीसी देवेश चतुर्वेदी व टीम इलेवन के सभी अध्यक्ष मौजूद
🅰लखनऊ
सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी DCP उत्तरी से DCP पश्चिम
अरुण श्रीवास्तव DCP पश्चिम से DCP मुख्यालय
पूजा यादव DCP दक्षिणी से DCP महिला अपराध
रईस अख्तर DCP मुख्यालय से DCP दक्षिणी
पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने DCP किये ट्रांसफर
🅰कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने लॉकडाउन के दौरान अनाज और जल्द खराब होने वाली वस्तुओं को लाने ले जाने के लिए किसान रथ मोबाइल ऐप शुरू किया है।
🅰पंजाब के उच्च शिक्षा विभाग ने लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, जलंधर को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। नोटिस में कहा गया है कि लॉकडाउन के बावजूद गतिविधियों को पूरी तरह बंद न करके 3200 लोगों को के जीवन को खतरे में डाला गया।
🅰गृह मंत्रालय ने भारत में फंसे विदेशी नागरिकों की वीजा अवधि तीन मई तक बढ़ाई
🅰कौशाम्बी।बेमौसम बारिश से किसान परेशान, भोर से गरज के साथ हो रही रुक रुक कर बारिश, गेहूं की फसल भीगी,किसान परेशान, तापमान में गिरावट,गर्मी से राहत मिली।
🅰लखनऊ
UP नगर निकाय में 14वे वित्त के ₹ को ख़र्च करने की अंतिम तारिख 31 मार्च से बढ़ाकर 31 जुलाई 2020 कर दिया गया है !!
🅰यूके: ब्रिटेन में कोरोना से हुईं मौतों का आंकड़ा बढ़कर हुआ 14,576
🅰लॉकडाउन के दौरान दिल्ली में अपराधों में 70 प्रतिशत से ज्यादा आई कमी- दिल्ली पुलिस
🅰ट्रंप ने चीन पर लगाया कोरोना से हुई मौतों के आंकड़े में हेराफेरी का आरोप, कहा- चीन में अमेरिका से भी ज्यादा मौतें हुईं
🅰UP के 24 राजकीय मेडिकल कॉलेजों में होगी कोरोना वायरस की जांच
🅰कर्नाटकः कलबुर्गी में आदेश, गुलबर्गा यूनिवर्सिटी और सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ कर्नाटक के स्टूडेंट हॉस्टल को अस्थाई क्वारंटीन सेंटर बनाया जाएगा।
🅰देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 14378
अब तक कुल 480 लोगों की मौत, 1991 मरीज ठीक हुए, देश में कोरोना के एक्टिव केस- 11906
🅰अमेरिका में Coronavirus का प्रकोप जारी, Covid-19 के मामले 7,00,000 के पार
🅰नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार, संक्रमितों की संख्या 14 हजार के पार, अब तक 480 लोगों की मौत
*दिल्ली- बिना मास्क लगाए नही मिलेगा पेट्रोल- डीजल।
*आज से ही देशभर में लागू किया गया फैसला।*
*पेट्रोल पंप डीलर्स एसोसिएशन का फैसला।*
फतेहपुर ब्रेकिंग
जनपद के वर्मा तिराहे स्थित सुशील चंद्र पांडे के आवास में कोतवाली पुलिस व एसओजी प्रभारी ने मारा छापा जिसमें बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब की बोतलें पर बीयर बरामद होने की सूचना
*दुमका पुलिस जनता की सेवा में निष्ठावान*
दुमका। नगर थाना में व्यवस्थित सामुदायिक रसोई द्वारा सुबह-शाम सभी जरूरतमंद,असहाय, गरीब एवं विकलांग लोगों को नित्य दिन भोजन ग्रहण कराया जा रहा है।
#MEDHA_HELTH_CARE_PVT_LTD_KUNDA
#कुण्डा_देवघर - जहाँ सरकार #COVID_19 से बचने के लिए सभी को घर पे रहने बोल रहें है, और गरीब, असहाय परिवारों को राशन दे के जान बचा रहें हैं। वहीं
#Dr_Sanjay_Kumar के क्लीनिक में मनमाना फीस ले के गरीबों को लुटा जा रहा है।
जहाँ पहले 300 रुपए फीस था वहां अभी सभी से 400 से 500 लिया जा रहा है।
और #SOCIAL_DISTANCE का पालन कैसे हो रहा है I
दुमका । चेम्बर ऑफ कॉमर्स ने जरूरतमंद के बीच राशन सामग्री वितरण के लिए वाहन भेजा उपायुक्त राजेश्वरी बी ने हरि झंडी दिखा कर वाहन को रवाना किया ।
इंदौर।इंदौर की तंजीम ख़ान को ज़रूर सूनें। वे कोरोना को हराकर घर लौट रही है लेकिन समाज को एक संदेश भी दे रहीं हैं।
*रांची हिंदपीढ़ी से मिला एक और कोरोना पॉजिटिव*
*झारखंड मे कोरोना पॉजिटिव की संख्या 33 हुई।*
*उपायुक्त दुमका का नया अंदाज*
दुमका। उपायुक्त राजेश्वरी बी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी छाया हुआ है।इस तस्वीर में वह अपने पति का बाल काटते हुए नजर आ रही हैं जो लोगों के द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है।बता दें कि यह तस्वीर दुमका उपायुक्त ने अपने निजी ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है और शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है के *चलन के साथ चल रही हूं* .जब पति बच्चों के साथ खेल रहे थे तब मै यह काम कर रही थी।शायद यह काम भी मैंने अच्छा किया है।ज्ञात हो कि लॉक डाउन के वजह से सभी सैलून बंद है जीस कारण लोगों के बाल व दाढ़ी बढ़ गये है।
राँची। महाराष्ट्र से मजदूर राँची पहुंचे 14 लोग आईटीआई बस स्टैंड के पास चेक पोस्ट के पास रोका गया।सभी साइकिल से आ रहे थे।
मेडिकल टीम जांच करने के बाद खेलगांव स्थित Quarantine centre टाइम के लिए भेजा गया है।
🅰 दिल्ली- संयुक्त राष्ट्र संघ ने भारत को सलाम किया, कोरोना के खिलाफ देशों की मदद को सराहा, भारत ने कई देशों की दवा देकर मदद की है,भारत से अन्य देशों को सीखना चाहिए- UN
🅰Lucknow- अपर मुख्य सचिव गृह की प्रेसवार्ता, 3.30 बजे लोकभवन में पीसी करेंगे,प्रमुख सचिव स्वास्थ्य साथ मौजूद रहेंगे, कोरोना को लेकर जानकारी देंगे अफसर।
Lko- महत्वपूर्ण अपडेट-
KGMU की रिपोर्ट के अनुसार आज लखनऊ में 64 की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी-
जिसमें 11 के रिपीट टेस्ट हैं-
लखनऊ- 9 नये मामले (5 सदर,2 नया गाँव,2 तोपखाना)
44 बाहरी लोग GCRG मेडिकल कॉलेज में क़वारन्टीन किये गये थे उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है..
आज लखनऊ-
लखनऊ निवासी 9+44 बाहरी =53
🅰स्वास्थ्य मंत्रालय : देश में कोरोना संक्रमण के ग्रोथ फैक्टर में 40% की गिरावट, अब 6.2 दिन में दोगुने हो रहे मामले, जबकि पहले ये दर 3 दिन थी, मंत्रालय ने कहा- सरकार वैक्सीन बनाने पर दे रही जोर...
🅰️मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लोक भवन पहुंचे
Team11 के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की शुरू हुई बैठक
बैठक में मुख्य सचिव आरके तिवारी, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ,एपीसी देवेश चतुर्वेदी व टीम इलेवन के सभी अध्यक्ष मौजूद
🅰लखनऊ
सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी DCP उत्तरी से DCP पश्चिम
अरुण श्रीवास्तव DCP पश्चिम से DCP मुख्यालय
पूजा यादव DCP दक्षिणी से DCP महिला अपराध
रईस अख्तर DCP मुख्यालय से DCP दक्षिणी
पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने DCP किये ट्रांसफर
🅰कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने लॉकडाउन के दौरान अनाज और जल्द खराब होने वाली वस्तुओं को लाने ले जाने के लिए किसान रथ मोबाइल ऐप शुरू किया है।
🅰पंजाब के उच्च शिक्षा विभाग ने लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, जलंधर को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। नोटिस में कहा गया है कि लॉकडाउन के बावजूद गतिविधियों को पूरी तरह बंद न करके 3200 लोगों को के जीवन को खतरे में डाला गया।
🅰गृह मंत्रालय ने भारत में फंसे विदेशी नागरिकों की वीजा अवधि तीन मई तक बढ़ाई
🅰कौशाम्बी।बेमौसम बारिश से किसान परेशान, भोर से गरज के साथ हो रही रुक रुक कर बारिश, गेहूं की फसल भीगी,किसान परेशान, तापमान में गिरावट,गर्मी से राहत मिली।
🅰लखनऊ
UP नगर निकाय में 14वे वित्त के ₹ को ख़र्च करने की अंतिम तारिख 31 मार्च से बढ़ाकर 31 जुलाई 2020 कर दिया गया है !!
🅰यूके: ब्रिटेन में कोरोना से हुईं मौतों का आंकड़ा बढ़कर हुआ 14,576
🅰लॉकडाउन के दौरान दिल्ली में अपराधों में 70 प्रतिशत से ज्यादा आई कमी- दिल्ली पुलिस
🅰ट्रंप ने चीन पर लगाया कोरोना से हुई मौतों के आंकड़े में हेराफेरी का आरोप, कहा- चीन में अमेरिका से भी ज्यादा मौतें हुईं
🅰UP के 24 राजकीय मेडिकल कॉलेजों में होगी कोरोना वायरस की जांच
🅰कर्नाटकः कलबुर्गी में आदेश, गुलबर्गा यूनिवर्सिटी और सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ कर्नाटक के स्टूडेंट हॉस्टल को अस्थाई क्वारंटीन सेंटर बनाया जाएगा।
🅰देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 14378
अब तक कुल 480 लोगों की मौत, 1991 मरीज ठीक हुए, देश में कोरोना के एक्टिव केस- 11906
🅰अमेरिका में Coronavirus का प्रकोप जारी, Covid-19 के मामले 7,00,000 के पार
🅰नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार, संक्रमितों की संख्या 14 हजार के पार, अब तक 480 लोगों की मौत
*दिल्ली- बिना मास्क लगाए नही मिलेगा पेट्रोल- डीजल।
*आज से ही देशभर में लागू किया गया फैसला।*
*पेट्रोल पंप डीलर्स एसोसिएशन का फैसला।*
फतेहपुर ब्रेकिंग
जनपद के वर्मा तिराहे स्थित सुशील चंद्र पांडे के आवास में कोतवाली पुलिस व एसओजी प्रभारी ने मारा छापा जिसमें बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब की बोतलें पर बीयर बरामद होने की सूचना
COMMENTS