देवघर: लॉक डाउन के बाद जसीडीह स्टेशन से ट्रेन परिचालन की तैयारी, रेलवे और आरपीएफ द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. आगामी 3 मई को लॉक डाउन के दूसरे चरण की समाप्ति के बाद जसीडीह स्टेशन से ट्रेनों के परिचालन शुरु होने की उम्मीद की जा रही है। इस बाबत पूर्व रेलवे के आसनसोल डिवीजन द्वारा तैयारी भी शुरू कर दी गई है।
सोमवार को जसीडीह स्टेशन पर रेलवे और आरपीएफ द्वारा संयुक्त रूप से इसका पूर्वाभ्यास किया गया। इसकी जानकारी देते हुए जसीडीह स्टेशन के स्टेशन मैनेजर एसके मंडल ने बताया कि इस पूर्वाभ्यास में एक सीमित प्रारूप में शुरु होने वाले गाड़ियों के परिचालन की संभावना के तहत ट्रेन खुलने से दो घंटे पहले यात्रियों को एक-एक कर थर्मल स्कैनर से जांच के बाद प्लेटफॉर्म पर प्रवेश कराया जाएगा। वहीं आरपीएफ इंस्पेक्टर मानस मिश्रा ने बताया कि आरपीएफ द्वारा इस दौरान यात्रियों के सोशल डिस्टेंसिंग पर कड़ी नज़र रखी जायेगी। किसी यात्री के संदिग्ध पाए जाने की स्थिति में उसे तुरंत एम्बुलेंस द्वारा नजदीकी क्वाराइंटेन सेंटर पहुंचा दिया जाएगा। इसके लिए रेलवे द्वारा जिला प्रशासन के साथ भी समन्वय स्थापित किया जा रहा है। यात्रा के दौरान यात्रियों के लिए ग्लब्स और मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है साथ ही रेलवे द्वारा प्लेटफॉर्म से लेकर ट्रेन के अंदर और बाहर सेनेटाइजर स्प्रे करने की व्यवस्था की जा रही है।
सोमवार को जसीडीह स्टेशन पर रेलवे और आरपीएफ द्वारा संयुक्त रूप से इसका पूर्वाभ्यास किया गया। इसकी जानकारी देते हुए जसीडीह स्टेशन के स्टेशन मैनेजर एसके मंडल ने बताया कि इस पूर्वाभ्यास में एक सीमित प्रारूप में शुरु होने वाले गाड़ियों के परिचालन की संभावना के तहत ट्रेन खुलने से दो घंटे पहले यात्रियों को एक-एक कर थर्मल स्कैनर से जांच के बाद प्लेटफॉर्म पर प्रवेश कराया जाएगा। वहीं आरपीएफ इंस्पेक्टर मानस मिश्रा ने बताया कि आरपीएफ द्वारा इस दौरान यात्रियों के सोशल डिस्टेंसिंग पर कड़ी नज़र रखी जायेगी। किसी यात्री के संदिग्ध पाए जाने की स्थिति में उसे तुरंत एम्बुलेंस द्वारा नजदीकी क्वाराइंटेन सेंटर पहुंचा दिया जाएगा। इसके लिए रेलवे द्वारा जिला प्रशासन के साथ भी समन्वय स्थापित किया जा रहा है। यात्रा के दौरान यात्रियों के लिए ग्लब्स और मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है साथ ही रेलवे द्वारा प्लेटफॉर्म से लेकर ट्रेन के अंदर और बाहर सेनेटाइजर स्प्रे करने की व्यवस्था की जा रही है।
COMMENTS