पखांजुर- कोरोना महामारी के बीच एक ओर जहां पूरे देश मे लॉक डॉउन कर देश के नागरिकों को घर पर रहने की सलाह और कई जागरूक अभियान चलाया जा रहा है वही दूसरी ओर कांकेर जिले के पखांजुर नगरपंचायत में पार्षद विकास पाल पर दबंगई कर अतिक्रमण और ज़बरन लोगो के दुकानों की तोड़फोड़ कर बिना किसी टेंडर बिना किसी सूचना बिना किसी के आदेश के अचानक JCB गाड़ी निकाल कर इस लॉक डाउन के बीच लोगो के घर के सामने नाली निर्माण कार्य सुरु कर खोदाई करना सुरु कर दिया गया
जिससे लोगो मे अफ़रातफ़री मच गई कुछ मिनटों में लोग घरों से निकलने को मजबूर हो गई और सैकड़ो की संख्या में भीड़ इक्कठी हो गई, जैसे ही लोगो ने तोड़फोड़ की जानकारी मांगी काम बंद कर सभी वहाँ से गायब हो गए,
अपने राज्य की खबरें देखने के लिए यहां क्लिक करें
जिससे लोगो मे अफ़रातफ़री मच गई कुछ मिनटों में लोग घरों से निकलने को मजबूर हो गई और सैकड़ो की संख्या में भीड़ इक्कठी हो गई, जैसे ही लोगो ने तोड़फोड़ की जानकारी मांगी काम बंद कर सभी वहाँ से गायब हो गए,
अपने राज्य की खबरें देखने के लिए यहां क्लिक करें
इस बीच विकाश पाल पर बाजार के वो लोग आरोप लगाना सुरु किये जिनका ठेला तोड़ा गया और जिन्हें धमकी दी गई, लोगो का कहना है कि विकाश पाल का खुद का दुकान जो पखांजुर SDOP कार्यलय के सामने स्थित है जिसका निर्माण गलत तरीके से किया गया है जो अतिक्रमण के दायरे में आता है उस पर कार्यवाही करने शासन प्रशासन अपने आप को बेबस महसूस करती हैवही गरीब लोगों के ठेले पर कार्यवाही करने विकास पाल को एक पल नही लगा, इस बात की जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर नगरपंचायत के CMO पहुँचे PWD विभाग के लोग पहुँचे और बताया कि इस ताड़फोड़ और निर्माण कार्य की जानकारी विभागों को नही है न ही हमे इसकी जानकारी है, वही सड़क पर लगे बिजली के खंबे के नीचे भी गड्डा कर दिया गया जहाँ 11 हजार वाट का लाइन गया है कभी भी अब ये खंबा गिर सकता है बड़ी दुर्घटना हो सकती है, अब सवाल ये है कि इस प्रकार की मनमानी करने का अधिकार किसने एक पार्षद को दिया ये एक सवाल बना है, वही उस वार्ड के पार्षद मोनिका साहा, अशीम रॉय, नारायण साहा का कहना है कि विकाश पाल वार्ड 2 के सिर्फ एक पार्षद है और पार्षद पूरे पखांजुर नगरपंचायत में मनमानी करे और नियम विरुद्ध कार्य करे ये वर्तमान शासन के कार्य प्रणाली पर सवाल उठता है इस प्रकार लोगो को दबंगई कर परेशान करना सही नही है इसकी शिकायत कर जाँच कर उचित कार्यवाही की मांग की जाएगी,
COMMENTS