आज दिनांक 29-04-2020 को उद्योग सचिव एवं निदेशक से दुमका N.I.C मे दिन के 3:00 बजे V.C. के द्वारा दुमका चेम्बर आँफ कामसॅ एण्ड इन्डस्ट्रीज के सचिव मनोज कुमार घोष के द्वारा समस्या इंटर जिला के लिए ट्रांसपोटेसन के लिए गाईड लाइन मिल मशीन मरम्मती के लिए बाहर से टेक्नीशियन बुलाने का तथा माल पैकिंग सामग्री गाड़ी परमीट सहित अन्य मुद्दों पर सुझाव दिया गया।
वीडीयो कनफ्रेस मे राँची,जमशेदपुर,धनबाद,गिरिडीह,बोकारो,देवघर,पाकुड़,साहेबगंज,जामताड़ा हजारीबाग सहित कई जिले के चेम्बर के सदस्य उपस्थित थे।सभी ने ट्रांसपोटेसन की समस्या रखी।इस मौके पर महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र अनिल सिन्हा उद्योग विस्तार पदाधिकारी अनिल कणॅ दुमका चेम्बर आँफ कामसॅ एण्ड इन्डस्ट्रीज के अध्यक्ष मुस्ताक अली सचिव मनोज कुमार घोष दुमका, मनोज कुमार अग्रवाल,अमीत कुमार पटवारी मौजुद थे।
सचिव
मनोज कुमार घोष
दुमका चेम्बर आँफ कामसॅ एण्ड इन्डस्ट्रीज दुमका झारखण्ड
COMMENTS