देवरिया 23 अप्रैल
"हम नहीं सुधरेंगे"
पुरवा चौराहे पर गाड़ियों के पास एवं लॉक डाउन पास चेक किया गया। इस चेकिंग अभियान का मुख्य मक़सद ये है
कि देवरिया जिला अभी कोरोना मुक्त है वैसे आगे भी कोरोना मुक्त रहे। लेकीन शाम होते - होते देवरिया के कुछ लोग तफरी करने निकल जा रहे हैं।
जिससे पूछिये उनके जबान पर बस एक ही जबाब है कि दवा लेने जा रहे है।लेकिन पर्चा नही है। संदेह होने पर लोगों का नाम,पता, मोबाइल नम्बर एवं गाड़ी नम्बर नोट करके जाने दिया जा रहा है। पूछताछ करने पर सही जबाब नही मिलने पर उन्हें वापस कर दिया जा रहा है।।
रिपोर्ट:- आलम देवरिया
"हम नहीं सुधरेंगे"
पुरवा चौराहे पर गाड़ियों के पास एवं लॉक डाउन पास चेक किया गया। इस चेकिंग अभियान का मुख्य मक़सद ये है
कि देवरिया जिला अभी कोरोना मुक्त है वैसे आगे भी कोरोना मुक्त रहे। लेकीन शाम होते - होते देवरिया के कुछ लोग तफरी करने निकल जा रहे हैं।
जिससे पूछिये उनके जबान पर बस एक ही जबाब है कि दवा लेने जा रहे है।लेकिन पर्चा नही है। संदेह होने पर लोगों का नाम,पता, मोबाइल नम्बर एवं गाड़ी नम्बर नोट करके जाने दिया जा रहा है। पूछताछ करने पर सही जबाब नही मिलने पर उन्हें वापस कर दिया जा रहा है।।
रिपोर्ट:- आलम देवरिया
COMMENTS