काम कराकर वेतन नहीं देने की शिकायत
देवघर: शनिवार को आधा दर्जन युवक युवतियों ने सक्षम कौशल विकास योजना नामक संस्थान द्वारा ठगी करने के आरोप में नगर थाना में लिखित शिकायत दी है। दिए गए शिकायत में उन लोगों ने आरोप लगाया है कि नगर थाना क्षेत्र के सुभाष चौक काली मंदिर के समीप स्थित सक्षम कौशल विकास योजना नामक संस्थान में सभी लोग जून 2019 से अभी तक काम कर रहे हैं। इस दौरान संचालक द्वारा कार्यालय को अलग-अलग जगहों पर बदलकर उन्हें बहलाया जाता है। अभी तक कार्य करने के दौरान उन लोगों को अब तक कोई वेतन नहीं दिया गया है। उन लोगों को पैसे देने के लिए बार बार अलग-अलग तारीख दी जाती है। इस आशय को लेकर कुल 6 लोगों द्वारा संयुक्त रूप से नगर थाना में शिकायत दी गई है। जिनमें चंदन कुमार, तनुश्री कश्यप, विक्रम कुमार विजेता, श्वेता कुमारी, जितेंद्र राय और विनोद कुमार शामिल हैं। चंदन कुमार ने 75 हजार, तनुश्री कश्यप ने 40 हजार, श्वेता कुमारी ने 42 हजार, विक्रम कुमार विजेता ने 86 हजार, जितेंद्र राय ने 6 हजार 300 और विनोद कुमार ने 6 हजार कंपनी के ऊपर वेतन बकाया का आरोप है। प्राप्त शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
देवघर: शनिवार को आधा दर्जन युवक युवतियों ने सक्षम कौशल विकास योजना नामक संस्थान द्वारा ठगी करने के आरोप में नगर थाना में लिखित शिकायत दी है। दिए गए शिकायत में उन लोगों ने आरोप लगाया है कि नगर थाना क्षेत्र के सुभाष चौक काली मंदिर के समीप स्थित सक्षम कौशल विकास योजना नामक संस्थान में सभी लोग जून 2019 से अभी तक काम कर रहे हैं। इस दौरान संचालक द्वारा कार्यालय को अलग-अलग जगहों पर बदलकर उन्हें बहलाया जाता है। अभी तक कार्य करने के दौरान उन लोगों को अब तक कोई वेतन नहीं दिया गया है। उन लोगों को पैसे देने के लिए बार बार अलग-अलग तारीख दी जाती है। इस आशय को लेकर कुल 6 लोगों द्वारा संयुक्त रूप से नगर थाना में शिकायत दी गई है। जिनमें चंदन कुमार, तनुश्री कश्यप, विक्रम कुमार विजेता, श्वेता कुमारी, जितेंद्र राय और विनोद कुमार शामिल हैं। चंदन कुमार ने 75 हजार, तनुश्री कश्यप ने 40 हजार, श्वेता कुमारी ने 42 हजार, विक्रम कुमार विजेता ने 86 हजार, जितेंद्र राय ने 6 हजार 300 और विनोद कुमार ने 6 हजार कंपनी के ऊपर वेतन बकाया का आरोप है। प्राप्त शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
COMMENTS