बुशिकान शोतो कराटे-डु क्योकाई के बैनर तले एवं दुमका जिला कराटे संघ के तत्वाधान में सात दिवसीय कराटे बेल्ट ग्रेडिंग का आयोजन 8मार्च से शुरु होकर आज दिनांक15मार्च 2020 को समापन हुआ। इस दौरान कराटेकारों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कराटे बेल्ट और प्रमाण पत्र पाने हेतु उसके माप दण्डों को बेहतर रुप से प्रदर्शित किया। इस दौरान जिला कराटे संघ के वरिष्ठ सदस्य सेंसाई प्रदीप कुमार झा एवं जिला कराटे संघ के सचिव सेंसाई उदय शंकर भारती निर्नायक थे,एवं वारीकी से कराटे के माप दण्डों का निरिक्षण किया।उक्त शिविर में भाग लेने वाले छात्र /छात्रा का नाम इस प्रकार है--
येलो बेल्ट--1.प्रियंका कमारी 2. आराध्या राय, एवं 3. शिवा दास।
ओरेंजबेल्ट--1.प्रिया प्रकाश, 2. करीमा बिरुली, 3कुशाग्र झा, 4. कुमार लक्ष्य।
ग्रीन बेल्ट--1.नंदलाल राय, 2. सकीब हयात्, 3विशाल कु.भण्डारी, 4. मुन्ना सिंह, 5. सुरज कुमार।
ब्लु बेल्ट---1.ऋषभ राज, 2. शुभ्रा दास, 3.जीनत आरा.4.ज्योति नाग, 5.निपुन शाह, 6. मो.तूफेल अहमद।
प्रपल बेल्ट--1.आदित्या, 2. अक्क्षिता चौहान(अंतराष्टीय गोल्ड मेडलिस्ट, कोलकाता) 3 .श्रेयांश साहु।
ब्राउन बेल्ट--1.अलिशा चौहान(अंतराष्टीय गोल्ड मेडलिस्ट,कोलकाता), 2. प्रियांशु सेनापति।उक्त सभी छात्र एवं छात्राओं ने बेल्ट एवं प्रमाण पत्र पाने में सफलता प्राप्त किया है। विदित् हो कि प्रत्येक चार महीने में बेल्ट ग्रेडिंग का आयोजन किया जाता है और प्रशिक्षुओं को कड़ी मेहनत कर उक्त परीक्षा में अनिवार्य रूप से भाग लेना पड़ता है।
उक्त कराटे बेल्ट ग्रेडिंग का संचालन राष्टीय रेफरी एवं जज सेंसाई जयराम शर्मा मुख्य प्रशिक्षक,(अध्यक्ष-दुमका जिला कराटे संघ, दुमका)के दिशा निर्देश एवं जिला सचिव के उपस्थिति में आयोजित किया गया था।मौके पर वरिष्ठ छात्र सेंसाई मोहन सोरेन(अंतराष्टीय कराटे खिलाड़ी,पुणे) छात्र,छात्रा,अविभावकगण उपस्थित थे।
COMMENTS