असोथर/फतेहपुर- सूबे की योगी आदित्यनाथ की सरकार भले ही जीरो टालरेन्स की बात करती हो पर जमीनी हकीकत कुछ और ही तस्वीरे बया कर रही है।
फतेहपुर जनपद की रामनगर कौहन खण्ड पिछले तीन माह से मौरंग खदान से अनिमितताओं की खदान संचालको द्वारा हद की जा रही है मौरंग खदान में शासन सत्ता व सफेद पोस नेताओ के संरक्षण में 90 प्रतिसत बिना रवन्ना के मौरंग भर कर गाड़िया निकल रही है। मौरंग खदान में खदान सनचलको ने NGT और सुप्रीमकोर्ट के दिशा निर्देशों को ताक पर रख दिया है। व सफेद पोस नेताओ व स्थानीय प्रशासन के संरक्षण में जमकर अवैध खनन ओवरलोडिंग की जा रही है नियमतः देखा जाए तो रात्रि में खनन पर पूर्णयता रोक है। व तीन मीटर की गहराई तक ही खनन का आदेश है, खनन किस इलाके में होगा यह सीमांकन कराकर तार बंदी की जाती है व नदी के केवल सूखे इलाको में ही खनन का आदेश है परंतु यहाँ पर जलधारा से लम्बी-लम्बी बूम वाली मशीनों द्वारा अवैध खनन किया जा रहा है ।
नियमानुसार लगाएं गए खनन क्षेत्र में कैमरे ऊपर की ओर देख रहे हैं ।
सूबे की सरकार चाहे जितना दावे करती हो लेकिन इस खदान ने सारे नियम व कायदे कानून तोड़ रक्खी है आखिर इस खदान में अवैध खनन व ओवरलोडिंग की सूचना मिलने के बावजूद क्यों नही कर रहे कोई कार्यवाही??

COMMENTS