जयपुर: रामगंज इलाके में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने और कर्फ्यू लगने के बाद अब आज से पुलिस ने और ज्यादा सख्ती शुरू कर दी है। कर्फ्यू प्रभावित एक किलोमीटर के रेडियस को चारों ओर से बेरिकेड्स लगाकर सील कर दिया गया है। हालांकि सवेरा होते ही लोगों ने दूध, सब्जी और किराना का अन्य सामान लेने के लिए जाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उनकी एक नहीं सुनी और वापस घरों की ओर भेज दिया। बाहर आने वालों में अधिकतर बच्चे और महिलाएं थी।
गौरतलब है कि राजधानी के रामगंज इलाके से गुरूवार को एक युवक के कोरोना वायरस पॉजिटिव मिलने के बाद देर रात पुलिस प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया। पॉजिटिव युवक के घर की परिधि से 1 किलोमीटर क्षेत्र कर्फ्यू के दायरे में करीब ग्यारह बजे कर्फ्यू लगा दिया गया।
किराना दुकानें और डेयरियां खुलेंगी या नहीं
कर्फ्यू में ढील को लेकर भी पुलिस से लोग पूछताछ कर रहे हैं। इस एक किलोमीटर के क्षेत्र में दस से भी ज्यादा किराना की दुकानें और डेयरियां आती हैं, ये खुलेंगी या नहीं इस पर अभी फैसला नहीं लिया गया है। कर्फ्यू में तैनात पुलिसकर्मियों का कहना है कि दस बजे के बाद कर्फ्यू की स्थिति का जायजा लेने के लिए उच्च अधिकारी आने की तैयारी में हैं दुकानें खोलने के बारे में उन पर ही निर्भर करता है।गौरतलब है कि राजधानी के रामगंज इलाके से गुरूवार को एक युवक के कोरोना वायरस पॉजिटिव मिलने के बाद देर रात पुलिस प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया। पॉजिटिव युवक के घर की परिधि से 1 किलोमीटर क्षेत्र कर्फ्यू के दायरे में करीब ग्यारह बजे कर्फ्यू लगा दिया गया।
COMMENTS