पखांजूर वार्ड क्र 04 का उचित मूल्य दुकान जो प्रा.वनोपज सह.समिती मर्यादित हरनगढ़ के नाम से संचालित है
कलेक्टर द्वारा 25/03/2020 को आदेश जारी किया गया था कि COVID-19 के संक्रमण की रोकथाम के प्रबंधन के अंतगत राहत देने के लिए जिले में संचालित समस्त शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालको द्वारा माह अप्रैल एवं मई 2020 के चावल का वितरण निःशुल्क की जाने की आदेश दिया है
लेकिन दुकान संचालक ने आदेश की धजिया उड़ाकर रख दिया। आज रविवार दिनांक 29/03/2020 को दुकान संचालक ने राशन बाटी और राशन कार्ड में दिनांक एंटरी है किसी का 01/04/2020 तो किसी का 05/04/2020 और तो और किसी का 27/03/2020 तो किसी का 28/03/2020 भी है लेकिन सबसे जादा 01/04/2020 ही दिखा और सब से पैसा भी लिया जा रहा था ।
जब दुकान संचालक से पूछा गया की ये आप सबको किस महीने का राशन दे रहे हो
तो उन्होंने बताया की इसी महीने का है
फिर जब पूछा गया की अगर इसी महीने का है तो आप 01/04/2020 दिनांक का क्यों राशनकार्ड में लिख रहे हो । तब उन्होंने कोई जबाब नही दिया।
कलेक्टर द्वारा 25/03/2020 को आदेश जारी किया गया था कि COVID-19 के संक्रमण की रोकथाम के प्रबंधन के अंतगत राहत देने के लिए जिले में संचालित समस्त शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालको द्वारा माह अप्रैल एवं मई 2020 के चावल का वितरण निःशुल्क की जाने की आदेश दिया है
लेकिन दुकान संचालक ने आदेश की धजिया उड़ाकर रख दिया। आज रविवार दिनांक 29/03/2020 को दुकान संचालक ने राशन बाटी और राशन कार्ड में दिनांक एंटरी है किसी का 01/04/2020 तो किसी का 05/04/2020 और तो और किसी का 27/03/2020 तो किसी का 28/03/2020 भी है लेकिन सबसे जादा 01/04/2020 ही दिखा और सब से पैसा भी लिया जा रहा था ।
जब दुकान संचालक से पूछा गया की ये आप सबको किस महीने का राशन दे रहे हो
तो उन्होंने बताया की इसी महीने का है
फिर जब पूछा गया की अगर इसी महीने का है तो आप 01/04/2020 दिनांक का क्यों राशनकार्ड में लिख रहे हो । तब उन्होंने कोई जबाब नही दिया।
COMMENTS