टोटल लॉकडाउन के हालात पर आयोजित हुई समीक्षा बैठक।
आज चौरई विधायक मा.चौधरी सुजीतसिंहजी चौरई के रेस्ट हाउस में चौरई विधानसभा के विभाग प्रमुखों की एक बैठक ली जिसमें उन्होंने कोरोना वाइरस के टोटल लॉकडाउन से प्रभावित दिहाड़ी मजदूरों व कमजोर वर्ग के लोगों को राशन की व्यवस्था करने,
राशन दुकानों से बटने वाले लोगों को जल्द अनाज प्रदान करने की व्यवस्था करने, किसानों की बारदाना आदि से संबंधित अन्य समस्याओं के निराकरण करने, बाहर से आने वाले लोगों को खाने-पीने की व्यवस्था करने से साथ-साथ उनके स्वास्थ्य की जाँच व उनके स्वास्थ्य की लगातार मॉनिटरिंग करने हेतु निर्देशित किया हेतु साथ ही जरूरी दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु लोग ना परेशान हो इस हेतु व्यापक इंतजाम करने को भी विधायक श्री चौधरी ने निर्देशित किया। इस बैठक में चौरई एस.डी.एम मेधा शर्मा, एस.डी.ओ.पी खुमानसिंह धुर्व सहित चौरई, चाँद व बिछुआ के सभी प्रमुख विभाग प्रमुख उपस्थित थे।
*संवाददाता-अनमोल विश्वकर्मा*
चोरई जिला छिन्दवाड़ा
COMMENTS