पखांजूर- न्यूज कवरेज के साथ-साथ पत्रकार भी लॉक डाउन के दौरान विक्षिप्त मानसिक रूप से कमजोरों को खाना खिलाकर मानवता का परिचय देते नजर आ रहे है । विदित हो की पुरे भारत वर्ष में लॉक डाउन हैं और धारा 144 लगा हुआ हैं ऐसे में ग्रामीण अंचल में घुमने वाले विक्षिप्त लोगो को मदद करने जनप्रतिनिधि के साथ साथ प्रेसकर्मी भी खुलकर सहयोग के लिए आगे आ रहे हैं ।
एक वाक्या के बारे में बता दे कि रविवार को एक विक्षिप्त महिला ऐसेबेडा बाजार के सड़क किनारे घूम रही थी जिसे स्थानीय पत्रकार नीतीश मल्लिक ने गौर किया था। रात को भूखे पेट सो रही विक्षिप्त महिला को उठाकर पखांजूर नई दुनिया के पत्रकार नितीश मल्लिक (साई ) जिनका निवास पीवी 14 में है । नीतीश और उनके मित्र , स्वरूप मंडल, रोहित विस्वास ने विक्षिप्त महिला को खाना खिलाया साथ ही बिस्किट,चिवड़ा,पानी बोतल देकर मानवता का परिचय दिया । नीतीश मल्लिक व सहयोगी दोस्तो ने लोगो से अपील की है कि कमजोर दिमाग वाले पागल ,विक्षिप्त ऐसे लोगो को देखते ही सहयोग की भावना से आगे आए उन्हें खाने के लिए जरूर कुछ दे । लॉक डाउन का कढ़ाई से पालन करने की बात कही बतलाया की कोरोना महामारी से निपटने के लिए रोजाना अपने हाथो को 10-15 बार डेटोल साबुन व ,सेनिटाइजर से हाथ स्प्रे करे । अपने आंख,कान,मुह को हमेशा मास्क ,रुमाल कपड़ो से ढक कर रखे । सर्दी जुखाम व बुखार होने पर लोगो व अपने परिवार के सदस्य से दुरी बनाकर रखने और हॉस्पिटल जाकर जाँच करवाने की बात कही।
COMMENTS