आशीष रावत पिपरिया-
कोरोनो वायरस के चलते सोशल डिस्टेंस बनाए रखने को पिपरिया के पास हथवास मे राशन, सब्जी और मेडिकल स्टोर की दुकानों के बाहर निशान लगाए। जिससे दुकानों में अत्यधिक भीड़ न लगे ।
सामान लेने आने वाले ग्राहकों को इन गोले के निशानों पर खड़ा होकर बारी-बारी सामान दिया जाएगा। लॉक डाउन के चलते के दुकानें सुबह 8 से 11 तक खुली रही। पिपरिया पुलिस और हथवास सरपंच नरसींह रावत ने सभी से सहयोग की अपील करने के साथ बाजार में अनावश्यक भीड़ न इकट्ठा करने को कहा।
कोरोनो वायरस के चलते सोशल डिस्टेंस बनाए रखने को पिपरिया के पास हथवास मे राशन, सब्जी और मेडिकल स्टोर की दुकानों के बाहर निशान लगाए। जिससे दुकानों में अत्यधिक भीड़ न लगे ।
सामान लेने आने वाले ग्राहकों को इन गोले के निशानों पर खड़ा होकर बारी-बारी सामान दिया जाएगा। लॉक डाउन के चलते के दुकानें सुबह 8 से 11 तक खुली रही। पिपरिया पुलिस और हथवास सरपंच नरसींह रावत ने सभी से सहयोग की अपील करने के साथ बाजार में अनावश्यक भीड़ न इकट्ठा करने को कहा।
COMMENTS