फरिस्ता बनकर कर रहे, हमारी सुरक्षा कस्बा पुलिस चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र यादव
कस्बा बाँसी में बाजार को पूर्णतः लॉक डाउन करने के लिए निरंतर जनता व दुकानदारों को समझा बुझाकर पूर्णतः सफल बनाया है, इस संकट की घड़ी में कस्बे के क्षेत्र के लोगो को फरिस्ते की भांति कार्य कर रहे है,
हर दो पहिया बाहनों को निरंतर रोकने का प्रयास किया और सफलता पूर्वक दो पहिया बाहनों के निर्गम पर रोक लगाई, ये कार्यशैली बुद्धि जीवी लोगो में बड़ी प्रसंशा हो रही है
समय समय पर क्षेत्राधिकारी तालबेहट, थनाध्यक्ष जखोरा भी गस्त कर रहे है
कस्बा बाँसी में बाजार को पूर्णतः लॉक डाउन करने के लिए निरंतर जनता व दुकानदारों को समझा बुझाकर पूर्णतः सफल बनाया है, इस संकट की घड़ी में कस्बे के क्षेत्र के लोगो को फरिस्ते की भांति कार्य कर रहे है,
हर दो पहिया बाहनों को निरंतर रोकने का प्रयास किया और सफलता पूर्वक दो पहिया बाहनों के निर्गम पर रोक लगाई, ये कार्यशैली बुद्धि जीवी लोगो में बड़ी प्रसंशा हो रही है
समय समय पर क्षेत्राधिकारी तालबेहट, थनाध्यक्ष जखोरा भी गस्त कर रहे है
COMMENTS