आप से विनम्र अपील है कि आप विद्युत से संबंधित किसी भी कार्य के लिये कृप्या आफिस या कंट्रोल रूम न आये।हमारे पास आपसे जुड़ने का ससक्त माध्यम है *मोर बिजली* ऐप्प जिसके माध्यम से आप 24x7 आप अपनी शिकायत दर्ज कर सकते है।
जैसे आपके यहाँ
*विद्युत आपूर्ति बाधित है*
*आपका रीडिंग सही नही है* *ऑनलाइन पेमेंट करना है*
*आपको बिल देखना है*
*पिछले छः माह का बिल देखना और जानना न*
*विद्युत की दर जानना है*
ये सब है इस ऐप्प में।
हमारे कर्मचारी लगातार आपकी सुविधा में ख़लल न पहुचे इस उद्देश्य से इस महामारी और बिकराल स्थिति में भी 24 घंटे सेवा दे रहे है ताकि आप चैन से अपने घर मे परिवार के साथ मूवी देख सके आपको घर में रहने में कोई असुविधा न हो ये प्रयास कर रहे है।साथ खाना खाये कभी किचन में भी एक दूसरे का हाथ बटाएं राशन की दुकाने भी खुली है जो भी खाना हो बनाये।
पर आपसे करबद्ध प्रार्थना है विद्युत से संबंधित कार्य के लिए घर से कतई बाहर न निकले।
पखांजूर डिवीजन के अंतर्गत स्थापित कंट्रोल रूम और अधिकारियों के नंबर भी आपको प्रदान किया जा रहा है। कृपया असुविधा होने पर कॉल करें।
Control room
Pakhanjore
7647013723
Bande
7647037289
Kapsi
9406462145
Gondahur
9406256430
JE Pakhanjur+Mathura Bazar
Sri Fakir Mohan Choudhary
7838842255
JE Bande+Chote Bethiya
Sri Nishant Dave
7000727585
AE Pakhanjore
Sri Sachin kr Kerketta
8817817151
So Please Stay Home 🙏
Er. R.K.Chouhan
EE CSPDCL Pakhanjore
9424
*आप वहट्स एप और एसएमएस से भी अपनी विद्युत संबंधी शिकायत हम सभी को बता सकते है*
COMMENTS