पखांजुर-पूरे विश्व मे कोरोना वायरस के कहर पर सम्पूर्ण भारत लॉकडाउन किया गया है। देश के अन्य राज्य या अन्य देश से लोगो के आने जाने को लेकर कोई चेतावनी दी गई है
वही सूत्र से जानकारी मिली कि पखांजुर स्वास्थ्य विभाग के एक डॉ के यहाँ कोई परिजन बाहर से आये हुए है जिसकी जानकारी पखांजुर तहशीलदार को मिली और उन्होंने बताया कि फोन पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी से बात हुई है और वहाँ सेल्फ आइसोलेशन में है। अगर वहाँ लोगो से बाहर मिलता जुलता है तो नोटिस जारी किया जायेगा, वहीं इस बात को नही बताया गया कि परिजन भारत के किसी अन्य राज्य से यहाँ आया है या किसी अन्य देश से घूम कर जो इस माहौल में सबके लिये संक्रमण को लेकर चिंता का विषय है,फोन पर सम्पर्क किये जाने पर पता चला कि पखांजुर पुलिस को भी इस विषय की जानकारी नही है ।
वही सूत्र से जानकारी मिली कि पखांजुर स्वास्थ्य विभाग के एक डॉ के यहाँ कोई परिजन बाहर से आये हुए है जिसकी जानकारी पखांजुर तहशीलदार को मिली और उन्होंने बताया कि फोन पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी से बात हुई है और वहाँ सेल्फ आइसोलेशन में है। अगर वहाँ लोगो से बाहर मिलता जुलता है तो नोटिस जारी किया जायेगा, वहीं इस बात को नही बताया गया कि परिजन भारत के किसी अन्य राज्य से यहाँ आया है या किसी अन्य देश से घूम कर जो इस माहौल में सबके लिये संक्रमण को लेकर चिंता का विषय है,फोन पर सम्पर्क किये जाने पर पता चला कि पखांजुर पुलिस को भी इस विषय की जानकारी नही है ।
COMMENTS